Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान के तौर पर हार्दिक का ODI डेब्यू, इन दिग्गज प्लेयर्स की कर ली बराबरी; जानिए कौन था भारत का पहला कैप्टन

कप्तान के तौर पर हार्दिक का ODI डेब्यू, इन दिग्गज प्लेयर्स की कर ली बराबरी; जानिए कौन था भारत का पहला कैप्टन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे। वह ODI मैचों में कप्तान के तौर पर डेब्यू करेंगे।

Written By: Govind Singh
Updated on: March 17, 2023 13:55 IST
Hardik Pandya- India TV Hindi
Image Source : GETTY Hardik Pandya

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (17 मार्च को) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में है। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों की वजह से पहला वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या का वनडे मैचों में कप्तान को तौर पर पहला मुकाबला है और इसी के साथ वह कई दिग्गज क्रिकेटर्स के क्लब में शामिल हो गए हैं।

इन दिग्गजों के क्लब में शामिल होंगे हार्दिक पांड्या 

हार्दिक पांड्या वनडे मैच में कप्तान के तौर पर पहला मैच में उतरते ही बड़ा कारनामा कर दिया है। वह वनडे मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले 27वें खिलाड़ी बन गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 200 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम इंडिया को 110 मुकाबलों में जीत और 74 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वनडे मैचों में भारत के पहले कप्तान अजित वाडेकर थे। उन्होंने भारत के लिए 2 मैचों में कप्तानी की थी, लेकिन टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। 

भारत के लिए वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले प्लेयर्स: 

1. अजित वाडेकर-2 मैच

2. श्रीनिवास वेंकटरमन-7 मैच
3. बिशन सिंह बेदी-4 मैच
4. सुनील गावस्कर-37 मैच
5. गुंडप्पा बिश्वनाथ-1 मैच
6. कपिल देव-74 मैच
7. सैयद करिमानी-1 मैच 
8. मोहिंदर अमरनाथ-1 मैच
9. रवि शास्त्री-11 मैच
10. दिलीप वेंगसकर-18 मैच
11. कृष्णमाचारी श्रीकांत- 13 मैच
12. मोहम्मद अजहरुद्दीन- 174 मैच
13. सचिन तेंदुलकर-73 मैच
14. अजय जडेजा-13 मैच
15. सौरव गांगुली-146 मैच
16. राहुल द्रविड़- 79 मैच
17. अनिल कुंबले- 1 मैच
18. वीरेंद्र सहवाग- 12 मैच
19. महेंद्र सिंह धोनी-200 मैच
20. सुरेश रैना-12 मैच 
21. गौतम गंभीर-6 मैच
22. विराट कोहली-95 मैच 
23. अजिंक्य रहाणे- 3 मैच 
24. रोहित शर्मा-24 मैच 
25. शिखर धवन-12 मैच 
26. केएल राहुल- 7 मैच 

27.हार्दिक पांड्या-पहला मैच

भारत में होगा वनडे वर्ल्ड कप 

भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है। टीम इंडिया अभी से वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। वनडे वर्ल्ड कप में ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया सही टीम संयोजन तलाशना चाहेगी। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का ODI स्क्वॉड: 

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट

(पहले वनडे में मौजूद नहीं हैं रोहित शर्मा)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement