Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, सिर्फ 2 विकेट लेकर सभी भारतीय बॉलर्स को छोड़ा पीछे

हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, सिर्फ 2 विकेट लेकर सभी भारतीय बॉलर्स को छोड़ा पीछे

Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में 2 विकेट हासिल किए और टीम इंडिया को मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: June 10, 2024 6:38 IST
Hardik Pandya- India TV Hindi
Image Source : AP Hardik Pandya

India vs Pakistan Hardik Pandya: रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। सांसें रोक देने वाले इस मैच का रिजल्ट आखिरी ओवर में निकला। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम को 120 रनों का टारगेट दिया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में सिर्फ 113 रन ही बना सकी। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में दो विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। 

हार्दिक पांड्या ने बनाया ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 4 ओवर फेंक कर 24 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं। वह सभी भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुल 13 विकेट चटकाए हैं। भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 11 विकेट हैं। भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट हासिल किए हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज: 

हार्दिक पांड्या- 13 विकेट

भुवनेश्वर कुमार- 11 विकेट
अर्शदीप सिंह- 7 विकेट
इरफान पठान- 6 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 5 विकेट

पंत खेली 42 रनों की पारी

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक लो स्कोरिंग मैच हुआ। इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। ऋषभ पंत के 42 रनों की मदद से टीम इंडिया 119 रन तक पहुंच पाई। लेकिन पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसी वजह से टीम इंडिया पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। इससे लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया। 

जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए तीन विकेट

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बॉलर्स ने कमाल की गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह के खाते में एक-एक विकेट गया। इन गेंदबाजों की वजह से पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी। 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान पर भयंकर संकट, पहले ही राउंड से क्या बाहर हो जाएगी बाबर आजम की टीम

टीम इंडिया की जीत के बाद भी खुश नहीं रोहित शर्मा, पाकिस्तान को हराने के बाद भी सता रही ये चिंता

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement