Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इतने रन बनाते ही शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे हार्दिक पांड्या, T20 सीरीज में कर सकते हैं कमाल

इतने रन बनाते ही शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे हार्दिक पांड्या, T20 सीरीज में कर सकते हैं कमाल

Hardik Pandya: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के पास टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए रन बनाने के मामले में शिखर धवन से आगे निकलने का मौका है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 16, 2025 6:00 IST, Updated : Jan 16, 2025 6:00 IST
हार्दिक पांड्या और शिखर धवन
Image Source : GETTY हार्दिक पांड्या और शिखर धवन

Hardik Pandya Runs In T20I: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी, जिसके लिए दोनों टीमों का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। भारतीय टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स शामिल हैं। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बेहतरीन गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। टी20 सीरीज में उनके पास बल्ले से एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का सुनहरा मौका है। 

शिखर धवन को पीछे कर सकते हैं हार्दिक

हार्दिक पांडया ने भारतीय टीम के लिए अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 85 मैचों में कुल 1700 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं। वह मौजूदा समय में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में वह 60 रन और बना लेते हैं, तो वह शिखर धवन को पीछे करते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। धवन ने अभी तक भारत के लिए T20I में 1759 रन बनाए हैं। 

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: 

  • रोहित शर्मा- 4231 रन
  • विराट कोहली-4188 रन
  • सूर्यकुमार यादव-2570 रन
  • केएल राहुल-2265 रन
  • शिखर धवन- 1759 रन
  • हार्दिक पांड्या- 1700 रन

T20I क्रिकेट में ले चुके हैं 89 विकेट

हार्दिक पांड्या भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और जरूरत पड़ने पर बड़े स्ट्रोक लगाने में माहिर हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2016 में T20I में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया की अहम कड़ी बने हुए हैं। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है और वह शानदार फील्डिंग भी करते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए T20I में अभी तक 89 विकेट हासिल किए हैं। हार्दिक टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट और 86 वनडे मैच भी खेल चुके हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement