Monday, November 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Hardik Pandya IND vs ENG: हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल, T20I में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Hardik Pandya IND vs ENG: हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल, T20I में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

हार्दिक पंड्या ने 33 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेलने के बाद 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट भी अपने नाम किए।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Updated on: July 08, 2022 2:30 IST
हार्दिक पंड्या- India TV Hindi
Image Source : GETTYIMAGES हार्दिक पंड्या

Highlights

  • हार्दिक पंड्या ने टी20 इंटरनेशनल में जड़ा पहला पचासा
  • 4 ओवर में 33 रन देकर हार्दिक पंड्या ने लिए चार विकेट
  • हार्दिक पंड्या बने भारत के लिए एक T20I में 4 विकेट और 50 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

Hardik Pandya IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक भी इसी मैच में जड़ा। वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी मुकाबले में चार विकेट और 50 रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के 5वें खिलाड़ी भी बने। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए। 33 गेंदों पर हार्दिक ने 51 रनों की पारी भी खेली थी जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। 

गेंदबाजी में पंड्या ने 6 गेंदों में इंग्लैंड के तीन बड़े विकेट झटक लिए। हार्दिक पंड्या ने आते ही कमाल किया और पहली गेंद पर चौका खाने के बाद दूसरी गेंद पर सेट डेविड मलान (14 गेंद 21 रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने खतरनाक लियाम लिविंगस्टोन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। अगले ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने जेसन रॉय (16 गेंद 4 रन) को हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट करवाकर अपनी तीसरी सफलता हासिल की। तीसरे ओवर में हार्दिक ने सैम करन को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया।

T20I में 4 विकेट और 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी

  1. ड्वेन ब्रावो- 66 रन नाबाद, 4/38 vs भारत, 2009
  2. मोहम्मद हफीज- 71 रन, 4/10 vs जिम्बाब्वे, 2011
  3. शेन वाटसन- 59 रन, 4/15 vs इंग्लैंड, 2011
  4. शिनवारी- 61 रन, 4/14 vs कनाडा, 2012
  5. हार्दिक पंड्या- 51 रन, 4/33 vs इंग्लैंड, 2022

ब्रेक के बाद हार्दिक का शानदार कमबैक

हार्दिक पंड्या पिछले साल लगातार अपनी पीठ की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक पर जाने और अपनी फिटनेस पर ध्यान देने का फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर वापसी की और अपनी टीम को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन व कप्तानी से विजयी भी बनाया। फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा। 

IND vs WI: वनडे के बाद T20 सीरीज से भी बाहर होंगे विराट कोहली, इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी टीम में वापसी!

इसके फलस्वरूप उन्हें पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी मिली आयरलैंड सीरीज में जहां भारत ने जबरदस्त खेल दिखाया और 2-0 से सीरीज अपने नाम की। पंड्या ने IPL 2022 के 15 मैचों की 15 पारियों में 487 रन बनाए थे। उनके नाम 4 अर्धशतक दर्ज थे। इसके अलावा हार्दिक ने 8 विकेट भी दर्ज किए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज की 4 पारियों में उन्होंने 117 रन (31, 9, 31, 46) बनाए। फिर आयरलैंड के खिलाफ उनकी बैटिंग ज्यादा नहीं आई फिर भी उन्होंने दोनों मुकाबलों में करीब 200 के स्ट्राइक रेट से तेज पारियां खेलीं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement