आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन के बीच सबसे ज्यादा जो नाम चर्चा में रहा, वो थे हार्दिक पांड्या। हार्दिक पांड्या पिछले दो तीन दिन से खूब ट्रेंड कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और हार्दिक पांड्या इन्हीं कुछ नामों का बोलबाला रहा है। हार्दिक पांड्या का आईपीएल का सफर मुंबई इंडियंस के साथ शुरू हुआ था, जो बाद में गुजरात टाइटंस पहुंचा। करीब दो साल जीटी में रहने के दौरान हार्दिक पांड्या ने आखिर अपनी टीम को क्या दिया, ये जान लेना चाहिए।
हार्दिक पांड्या ने पहली बार कप्तान बनते ही गुजरात टाइटंस के लिए जीता खिताब
हार्दिक पांड्या की गिनती आईपीएल के उन चुनिंदा कप्तानों में होती है, जिन्होंने पहली ही बार में खिताब पर कब्जा किया था। मुंबई इंडियंस के लिए बतौर खिलाड़ी आईपीएल का खिताब जीतने के बाद जब एमआई ने उन्हें रिलीज कर दिया तो बिना ऑक्शन के ही गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने पाले में कर लिया और कप्तान भी बना दिया। उस वक्त सभी को ताज्जुब हुआ था कि जीटी ने आखिर ये दांव कैसे खेल दिया। लेकिन इस बात का अंदाजा बाद में तब हुआ, जब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जीटी ने पहली ही बार में खिताब जीत लिया। टीम ने लीग चरण समाप्त होने के बाद टॉप पर फिनिश किया था। इसके बाद जब दूसरा सीजन शुरू हुआ तो किसी को भी अंदाजा नहीं था कि ये टीम फिर से करीब करीब वही इतिहास दोहराने के करीब पहुंच जाएगी। टीम ने आईपीएल 2023 में भी फिर टेबल टॉप किया और फाइनल में जा पहुंची। हालांकि आखिरी मोड़ पर एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने उन्हें हरा दिया और लगातार दो बार ट्रॉफी जीतने का सपना भी अधूरा रह गया।
गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने न केवल अपनी टीम गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाया, बल्कि साल 2022 के फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी अपने नाम किया। उनकी टीम लगातार दो साल तक सबसे ज्यादा मैच जीतकर टेबल टॉपर रही। हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए अब तक 833 रन बनाए हैं, उनका औसत 41.65 का रहा है। वहीं स्ट्राइक रेट 133.49 का है। उन्होंने 11 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं, जिसकी इकॉनमी 8.10 की रही है। इससे समझा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या अपनी टीम के लिए कितने बड़े खिलाड़ी हैं। देखना होगा कि उनका अगला सीजन कैसा जाता है।
आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा
गुजरात टाइटंस के रिलीज खिलाड़ी : यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, हार्दिक पंड्या (एमआई में ट्रेडेड)
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
इन 3 बल्लेबाजों के दम पर भारत ने किया बड़ा कारनामा, T20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा