Tuesday, November 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पांड्या ने किया ब्लंडर, जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया को मिली हार

हार्दिक पांड्या ने किया ब्लंडर, जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया को मिली हार

भारत को साउथ अफ्रीका से दूसरे टी20 मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार में कहीं ना कहीं हार्दिक पांड्या को भी थोड़ा बहुत जिम्मेदार माना जा सकता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: November 11, 2024 13:59 IST
hardik pandya- India TV Hindi
Image Source : GETTY हार्दिक पांड्या ने किया ब्लंडर, जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया को मिली हार

Hardik Pandya India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार टी20 मैचों की सीरीज के अब तक दो मैच हो चुके हैं। सीरीज का पहला ही मैच जीतकर भारतीय टीम ने लीड बना ली थी, लेकिन दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने कमबैक कर सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर​ दिया है। इस बीच भारतीय टीम एक वक्त जीत के मुहाने पर खड़ी थी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने ऐसा ब्लंडर हो गया, जो बाद में भारी पड़ा। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि हार्दिक ने आखिरी ऐसा क्यों किया। अब सीरीज के बचे हुए दोनों मैच भारत को जीतने होंगे, तभी सीरीज जीत मिलेगी। 

सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दोनों मैचों में टॉस हार गए। इसके बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। पहले मैच में तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया और मैच भी जीत लिया, लेकिन दूसरे मैच में फंस गए। दूसरे मैच में टीम इंडिया शुरुआत से ही पीछे हो गई थी। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद ज्यादा स्कोर नहीं बन पा रहा था, लेकिन फिर भी माना जा रहा था कि भारतीय टीम कम से कम 150 रन तो बना ही लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। कहीं ना कहीं इसके पीछे का कारण हार्दिक पांड्या भी रहे। 

टीम इंडिया के पास 150 तक के स्कोर तक पहुंचने का था मौका

दरअसल 18 ओवर तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए थे। दो ओवर बाकी थे और क्रीज पर थे हार्दिक पांड्या के साथ अर्शदीप सिंह। 12 बॉल बाकी थीं, उम्मीद थी कि बचे हुए ओवर्स में हार्दिक अपना जलवा दिखाएंगे। 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर अर्शदीप ने सिंगल भी ले लिया और स्ट्राइक हार्दिक को दे दी। ओवर की तीसरी बॉल खेलने से पहले हार्दिक ने अर्शदीप से कहा भी कि अब वे दूसरे छोर पर खड़े होकर मैच का आनंद लें। 

आखिरी ओवर में बने केवल 6 रन 

उस ओवर में बीच हुई चार बॉल पर हार्दिक एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए। इसके बाद आखिरी यानी 20वें ओवर में भी अगर हार्दिक चार पांच बाउंड्री लगा देते तो काम हो जाता। लेकिन पारी की आखिरी बॉल पर हार्दिक ने एक ही चौका लगाया। इस बीच उनके दो कैच भी इसी ओवर में ड्रॉप हुए। पूरे ओवर यानी 6 बॉल खेलकर ही इस ओवर में केवल 6 ही रन बने और टीम इंडिया ​बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गई। भारतीय टीम केवल 124 रन ही बना सकी और साउथ अफ्रीका ने एक ओवर शेष रहते ही ये मैच अपने नाम कर लिया। 

यह भी पढ़ें 

IPL 2025: आईपीएल टीम से हुई बड़ी गलती, इस खिलाड़ी ने रिलीज होकर खेली तूफानी पारी

अगर रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट, तो ये प्लेयर बनेगा कप्तान; हुआ सबसे बड़ा खुलासा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement