Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

Hardik Pandya: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से होना है, इसके लिए टीमों को अपने अपने स्क्वाड का ऐलान 12 जनवरी तक करना है। इस बीच हो सकता है कि बीसीसीआई की ओर से बड़ा फैसला ले लिया जाए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 07, 2025 12:51 IST, Updated : Jan 07, 2025 12:51 IST
hardik pandya
Image Source : GETTY हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya: भारतीय ​क्रिकेट टीम अब जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में लगने जा रही है। हालांकि इससे पहले इंग्लैंड से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, लेकिन ये बहुत ज्यादा अहम नहीं है। टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड से ही भारतीय टीम तीन वनडे मैच खेलेगी, जो काफी खास होंगे। इन्हीं तीन मैचों से अंदाजा लग जाएगा कि टीम इंडिया की तैयारी कैसी है। इस बीच हार्दिक पांड्या के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। हो सकता है कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही एक और झटका दे दे। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी तक होना है टीम का ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। आईसीसी ने पहले ही तय कर दिया है कि सभी हिस्सा लेने वाली टीमों को 12 जनवरी तक अपने अपने स्क्वाड का ऐलान करना है। इसके बाद कुछ एक बदलाव किए जा सकते हैं। उम्मीद है कि इसी तारीख तक बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। ये करीब करीब तय है कि रोहित शर्मा ही इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। लेकिन टीम का उपकप्तान कौन होगा। इसको लेकर तमाम अपडेट सामने आ रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान हो सकते हैं। 

पिछली वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने संभाली थी कप्तानी 

टीम इंडिया ने साल 2024 में केवल तीन ही वनडे मैच खेले थे। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मुकाबले हुए थे, जिसमें टीम इंडिया सीरीज हार गई थी। रोहित शर्मा टीम के कप्तान हुआ करते थे और उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई थी। वैसे तो हार्दिक पांड्या सीरीज में उपकप्तानी के दावेदार थे, लेकिन उन्होंने खुद ही इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी में जब हार्दिक की भारत की वनडे टीम में वापसी होगी तो वे बतौर उपकप्तान नजर आएंगे। लेकिन अब लगता है कि ऐसा नहीं हो पाएगा। यानी शुभमन गिल की उपकप्तानी तो जाएगी ही, साथ ही हार्दिक को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

टी20 की कप्तानी से भी कट चुका है हार्दिक का पत्ता

हार्दिक पांड्या इससे पहले भारत की टी20 टीम के भी कप्तान रहे हैं। माना जा रहा था कि जब रोहित शर्मा इस फॉर्मेट को छोड़ेंगे तो कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। लेकिन टी20 विश्व कप 2024 के बाद जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया तो नया कप्तान सूर्यकुमार यादव को बना दिया गया। अब अगर जसप्रीत बुमराह को ही नया उपकप्तान बनाया जाता है तो ये हार्दिक के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। हालांकि अभी तक तो सिर्फ इस तरह की दावेदारी ही की जा रही है, लेकिन पक्का तभी माना जाएगा, जब बीसीसीआई की ओर से टीम का ऐलान कर दिया जाएगा और कप्तान के साथ ही उपकप्तान के नाम को लेकर भी तस्वीर साफ की जाए। 

यह भी पढ़ें 

WTC Points Table: फिर बदली अंक तालिका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में कितना है अंतर

जसप्रीत बुमराह इस बड़े कीर्तिमान से चूके, तोड़ सकते थे 41 साल पुराना रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement