Hardik Pandya MI vs SRH: आईपीएल 2024 का 55वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से बाजी मारी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की ये चौथी जीत है। इस जीत से मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। मुंबई इंडियंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर पहुंच गई है। बता दें कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया और एक खास लिस्ट में अपनी जगह बनाई।
हार्दिक पांड्या का IPL में बड़ा कीर्तिमान
हार्दिक पांड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 31 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ हार्दिक पांड्या के आईपीएल में बतौर कप्तान अब 22 विकेट हो गए हैं। वह अब आईपीएल के बतौर गेंदबाज चौथे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। वह इस लिस्ट में जहीर खान और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों से आगे निकल गए हैं। पांड्या का ये फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया के लिए भी काफी अहम है। टीम में सेलेक्शन होने के बाद वह एक अगल ही लय में नजर आ रहे हैं। वह पिछले 3 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं।
आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट
57 विकेट - शेन वॉर्न
30 विकेट - अनिल कुंबले
25 विकेट - आर अश्विन
22 विकेट - हार्दिक पांड्या
20 विकेट - जहीर खान
18 विकेट - युवराज सिंह
इस खास लिस्ट में हरभजन सिंह के बराबर पहुंचे
हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए अब बतौर कप्तान 11 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वह इसी के साथ मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। हरभजन सिंह ने भी मुंबई इंडियंस बतौर कप्तान 11 विकेट चटकाए थे।
आईपीएल में बतौर कप्तान MI के लिए सबसे ज्यादा विकेट
11 विकेट - हार्दिक पांड्या
11 विकेट - हरभजन सिंह
5 विकेट - शॉन पोलक
1 विकेट - कीरोन पोलार्ड
1 विकेट - रोहित शर्मा
आईपीएल में MI के लिए सबसे ज्यादा विकेट
170 विकेट - लसिथ मलिंगा
163 विकेट - जसप्रीत बुमराह
127 विकेट - हरभजन सिंह
71 विकेट - मिशेल मैक्लेनाघन
69 विकेट - कीरोन पोलार्ड
52 विकेट - हार्दिक पांड्या
ये भी पढ़ें
सूर्या-तिलक ने मुंबई इंडियंस के लिए रचा इतिहास, तोड़ा रोहित-एंडरसन का 9 साल पुराना महारिकॉर्ड
जीत से मुंबई इंडियंस की Playoffs की उम्मीदें जिंदा, Points Table में इस नंबर पहुंची टीम