Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: ‘मैं आपके लिए गोली खा लेता, लेकिन आपको आउट नहीं होने देता’, हार्दिक ने विराट को लेकर बताई दिल की बात

VIDEO: ‘मैं आपके लिए गोली खा लेता, लेकिन आपको आउट नहीं होने देता’, हार्दिक ने विराट को लेकर बताई दिल की बात

Hardik Pandya Praises Virat Kohli: हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में की थी शतकीय साझेदारी।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Oct 24, 2022 13:53 IST, Updated : Oct 24, 2022 14:00 IST
Virat Kohli, Hardik pandya, ind vs pak, t20 world cup
Image Source : BCCI Virat Kohli and Hardik pandya

Highlights

  • विराट और हार्दिक के बीच हुई शतकीय साझेदारी
  • दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों में जोड़े 113 रन
  • विराट ने बनाए नाबाद 82 रन तो हार्दिक 40 रन बनाकर हुए आउट

Hardik Pandya Praises Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रिकॉर्ड छठी बार हराया। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की शानदार पारियों और भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी की मदद से टीम इंडिया ने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में दुबई में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया।

हार्दिक और विराट के बीच शतकीय साझेदारी

भारत के लिए हालांकि यह जीत आसान नहीं थी और पाकिस्तान के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने 31 के स्कोर पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद विराट कोहली (82*) ने हार्दिक पांड्या (40) के साथ मिलकर न सिर्फ टीम को उबारा बल्कि शतकीय साझेदारी कर जीत की दहलीज पर भी पहुंचाया। इसके बाद कोहली ने अपना विराट रूप दिखाते हुए आखिरी के ओवरों में पाकिस्तान की मुट्ठी से जीत भी छीन ली।

हार्दिक ने विराट की तारीफ

विराट ने जहां बल्लेबाजी में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं हार्दिक ने एक बार फिर से खुद को बतौर ऑलराउंडर साबित किया। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों की बातचीत का वीडियो भी बीसीसीआई ने शेयर किया। इसमें दोनों खिलाड़ियों मैच में अपनी प्लानिंग पर बात करते दिखे। बीसीसीआई की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में हार्दिक ने विराट की जमकर तारीफ की और कोहली द्वारा हैरिस रऊफ को लगाए गए दो छक्के को बेहतरीन बताया। हार्दिक ने कहा कि उन्होंने इतना मैच खेला लेकिन इस तरह के दबाव वाले मैच में कभी उस तरह का शॉट नहीं देखा। वहीं विराट ने भी हार्दिक की तारीफ की और बताया कि कैसे भारतीय ऑलराउंडर ने मिलकर उन्हें समझाया और साझेदारी के लिए योजना बनाई।

विराट ने बताई हार्दिक की योजना

विराट ने कहा कि मैनें 15 साल के अपने करियर में ऐसे कई दबाव वाले मैच खेले हैं लेकिन चार विकेट गिरने के  बाद मैं वाकई में काफी दबाव में था और शॉट्स लगाने की सोच रहा था। लेकिन हार्दिक ने क्रीज पर पहुंचने के बाद मुझे समझाया और कहा कि हम पहले साझेदारी बनाएंगे और धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाएंगे और हमने ऐसा की कहा।

कोहली का विकेट था महत्वपूर्ण

कोहली ने इसके बाद हार्दिक से पूछा कि जब वह बल्लेबाजी करने आए तो उनके मन में क्या था। इसपर हार्दिक ने कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने आ रहे थे तो राहुल सर (राहुल द्रविड़) ने उन्हें संयम के साथ खेलने को कहा था। लेकिन उन्होंने कहा कि मैं कूल ही हूं और ऐसे ही मौके का इंतजार कर रहा था। हार्दिक ने बातो-बातों में कहा कि मैंने ये सोच लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं विराट को आउट नहीं होने दूंगा। पांड्या ने यहां तक कहा कि मैं उस समय सोचकर आया था कि मैं गोली खा लूंगा लेकिन विराट को आउट नहीं होने दूंगा क्यों एक आप ही हो जो मैच जिता सकते थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail