Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरभजन सिंह ने धोनी के साथ अपने रिश्ते पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों 10 साल से नहीं हुई बात

हरभजन सिंह ने धोनी के साथ अपने रिश्ते पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों 10 साल से नहीं हुई बात

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और बेहतरीन ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पहली बार एमएस धोनी के साथ अपने रिश्तों पर बात की। हरभजन टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे और धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये दोनों खिताब जीते थे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 04, 2024 9:10 IST, Updated : Dec 04, 2024 9:10 IST
Harbhajan Singh And MS Dhoni
Image Source : GETTY हरभजन सिंह ने बताया क्यों उनकी और धोनी की पिछले 10 सालों में नहीं हुई बातचीत।

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन स्पिनरों में की जाती है। हरभजन एक समय टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में प्रमुख स्पिनर की भूमिका निभाते थे, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में भी उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। साल 2007 में जब टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का साउथ अफ्रीका में जीता था तो उस समय हरभजन भी टीम का हिस्सा थे। वहीं इसके बाद साल 2011 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी धोनी की कप्तानी में हरभजन सिंह को खेलने का मौका मिला था। हालांकि इसके बाद हरभजन के करियर का ग्राफ नीचे की तरफ जाते हुए दिखाई दिया और फिर वह अधिक आईपीएल में ही खेलते हुए दिखाई दिए। वहीं अब हरभजन ने अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया है, जिसमें उन्होंने ये खुलासा किया है कि उनकी धोनी से ज्यादा बात नहीं होती है और फोन पर बात किए हुए 10 साल से भी अधिक समय हो गया है।

जब चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते थे तब बात हुई लेकिन फोन पर नहीं

हरभजन सिंह ने न्यूज 18 को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनकी धोनी से बात होती है कि नहीं तो इसके जवाब में भज्जी ने कहा कि नहीं धोनी से बात नहीं होती है। जब मैं आईपीएल में सीएसके के लिए खेलता था तो उसी समय उनसे बात हुई लेकिन फोन पर नहीं बस जब हम मिले। फोन पर हम दोनों को बात किए हुए लगभग 10 साल हो गए हैं। मेरे पास इसको लेकर कोई कारण नहीं है, लेकिन शायद धोनी के पास कोई कारण हो। हालांकि उसके पास भी कोई वजह होती तो बता देता। जब मैं चेन्नई सुपरकिंग्स में था, तब भी धोनी से कम ही बात होती थी।

प्रोफेशनल क्रिकेट में यह कोई मसला नहीं

एमएस धोनी को लेकर हरभजन सिंह ने आगे कहा कि प्रोफेशनल क्रिकेट में यह कोई मसला नहीं है। आईपीएल में मैं जब चेन्नई सुपर किंग्स टीम का 2 सीजन तक हिस्सा रहा तो उस दौरान भी हम सिर्फ मैदान पर ही बात करते थे, इसके अलावा होटल या कहीं और कोई बात नहीं होती थी। ना उनका मेरे कमरे में आना और ना मेरा उनके कमरे में जाना। लेकिन ये सही है क्योंकि हम सभी का टारगेट टीम को जीत दिलाना था। मैं जब सीएसके का हिस्सा रहा तो उसमें उन्हें एक सीजन हार का सामना करना पड़ा तो एक सीजन वह जीतने में कामयाब रहे थे।

ये भी पढ़ें

'हाइब्रिड मॉडल' के लिए राजी हुए भारत और पाकिस्तान, इस न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच

सातवें ही मैच में तोड़ दिया पाकिस्तान का सबसे बड़ा कीर्तिमान, 25 साल के खिलाड़ी ने रच दिया नया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement