Highlights
- गस्तव मकीन ने करियर के दूसरे मैच में लगाया शतक
- स्विटजरलैंड के खिलाफ बनाए 109 रन
- टी20I में शतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने
Gustav McKeon: फ्रांस के युवा सलामी बल्लेबाज गस्तव मकीन ने अपने दूसरे ही टी20I मैच में इतिहास रच दिया है। मकीन ने महज 18 साल की उम्र में अपना पहला शतक लगा दिया है। वह अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं।
गस्तव ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वॉलीफायर के ग्रुप बी में स्विटजरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली। वह 61 गेंदों में 109 रन बनाकर रन आउट हुए। लेकिन अपनी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और नौ छक्के लगाए। यानी उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही 74 रन बना दिए।
गस्तव ने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई का रिकॉर्ड तोड़ा। जजाई ने 20 साल और 337 दिन की उम्र में 2019 में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। लेकिन फ्रांस के सलामी बल्लेबाज ने महज 18 साल और 280 दिन की उम्र में ही इसे हासिल करते हुए विश्व कीर्तिमान बना दिया।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले युवा क्रिकेटर
- 18 साल 280 दिन: गस्तव मकीन बनाम स्विटजरलैंड (2022)
- 20 साल 337 दिन: हजरतुल्लाह जजाई बनाम आयरलैंड (2019)
बता दें कि गस्तव मकीन का यह सिर्फ दूसरा मैच था। उन्होंने इसी टूर्नामेंट में चेक रिपब्लिक के खिलाफ रविवार को डेब्यू किया था और इस दौरान 54 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी। गस्तव की रिकॉर्ड शतकीय पारी की बदौलत फ्रांस को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। फ्रांस की टीम ने गस्तव के शतक की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। जवाब में स्विटजरलैंड ने 9 विकेट खोकर 158 रन बनाए।