Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने मचाई तबाही, सबसे तेज शतक ठोकने के बाद अब 36 गेंद में जड़ी सेंचुरी

IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने मचाई तबाही, सबसे तेज शतक ठोकने के बाद अब 36 गेंद में जड़ी सेंचुरी

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में गुजरात के धाकड़ बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोल रहा है। हाल ही में सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज ने अब 36 गेंद में सैकड़ा जड़ दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 03, 2024 18:30 IST, Updated : Dec 03, 2024 18:30 IST
Urvil Patel- India TV Hindi
Image Source : @GCAMOTERA उर्विल पटेल

Urvil Patel Century: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगी लेकिन 182 खिलाड़ियों को ही खरीदार मिल सके। यानी कुल 395 खिलाड़ियों को ऑक्शन से निराशा ही हाथ लगी। ऐसे ही एक खिलाड़ी रहे उर्विल पटेल जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे लेकिन उन्होंने निराशा को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और एक हफ्ते के भीतर 2 तूफानी शतक जड़ते हुए नया कीर्तिमान रच दिया। उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में गुजरात की ओर से खेलते हुए पिछले महीने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। उर्विल ने महज 28 गेंदों पर शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया। इस तरह वह T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ महज 28 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी और इस उन्होंने T20 में सबसे तेज शतक पूरा करने के मामलें में पंत को दूसरे पायदान पर धकेल दिया। इससे पहले पंत ने 32 गेंदों पर सैकड़ा जड़ने का बड़ा कारनामा किया था। 

गुजरात के बल्लेबाज ने रचा इतिहास

उर्विल पटेल को इस ऐतिहासिक शतक जड़े हुए कुछ ही दिन बीते थे कि अब उन्होंने एक बार फिर तूफानी शतक ठोक सनसनी मचा दी। उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2024 में उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों पर शतक जड़ा। इस तरह उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में एक हफ्ते के भीतर तीसरा सबसे तेज शतक जड़ने का कमाल कर दिया। अब सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सबसे तेज टॉप-3 T20 शतक में से उर्विल के नाम 2 शतक हो गए हैं। इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाज ने महज 41 गेंदों पर 115 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 8 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। 

उर्विल का ये शतक T20 क्रिकेट में किसी भारतीय का चौथा सबसे तेज शतक है। वह रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। हिटमैन ने महज 35 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा था। उर्विल के इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद अब कई टीमें पछता रही होंगी क्योंकि किसी को भी अंदाजा नहीं था कि मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाला ये बल्लेबाज सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट में एक के बाद एक तूफानी शतक जड़ते हुए कीर्तिमान की झड़ी लगा देगा। 

SMAT में सबसे तेज शतक

  • उर्विल पटेल- 28
  • ऋषभ पंत- 32
  • उर्विल पटेल- 36

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement