Sunday, April 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गुजरात टाइटंस की टीम को लगा मिल गया विकेट, करने लगे सेलिब्रेट; फिर इस तरह बदला माहौल

गुजरात टाइटंस की टीम को लगा मिल गया विकेट, करने लगे सेलिब्रेट; फिर इस तरह बदला माहौल

आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में ही गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर जोस बटलर ने कैच छोड़ दिया था। लेकिन इससे पहले ही गुजरात के प्लेयर्स विकेट मिलने की खुशी मनाने लगे थे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Apr 03, 2025 7:50 IST, Updated : Apr 03, 2025 14:48 IST
गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स
Image Source : TWITTER SCREEN GRAB गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स

GT vs RCB IPL 2025: गुजरात टाइटंस की टीम ने आरसीबी की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात के लिए साई सुदर्शन और जोस बटलर ने बेहतरीन पारियां खेली और गुजरात ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। 

विकेटकीपर जोस बटलर ने छोड़ा कैच

गुजरात टाइटंस के लिए पारी का पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका और तब आरसीबी के लिए ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट उतरे थे। सिराज ने इस ओवर की पांचवीं गेंद शॉर्ट फेंकी, जिस पर साल्ट आगे बढ़कर बड़ा स्ट्रोक लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं आई और उनके बैट के किनारे को छूते हुए विकेटकीपर जोस बटलर के पास चली गई। 

विकेट की खुशी मनाने लगे गुजरात 

इससे मोहम्मद सिराज को लगा कि उन्हें विकेट मिल गया और वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी खुशी मनाने लगे। लेकिन तब तक विकेटकीपर जोस बटलर कैच टपका चुके थे। इसके बाद गुजरात की टीम की खुशी एक पल में ही गम में बदल गई और सभी प्लेयर्स निराश नजर आए। ईशांत शर्मा और राशिद खान के चेहरे पर निराशा के भाव साफ-साफ पढ़े जा सकते थे। वहीं विराट कोहली इसके बाद हंसते हुए नजर आए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ आरसीबी के फिल साल्ट जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और वह 13 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। बाद में उनका विकेट सिराज ने ही हासिल किया।

जोस बटलर ने लगाया अर्धशतक 

आरसीबी के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 40 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। आखिरी ओवर्स में टिम डेविड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 18 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही आरसीबी की टीम 169 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 49 रन और जोस बटलर ने 73 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। शेरफेन रदरफोर्ड ने 30 रनों का योगदान दिया। 

यह भी पढ़ें: 

मैच हारने के बाद भी RCB कप्तान ने इन 3 प्लेयर्स की तारीफ की, इस बड़ी वजह से किया ऐसा

कोलकाता या हैदराबाद कौन पड़ेगा भारी? आंकड़ों से समझे किसका पलड़ा रहेगा भारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement