Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. फाइनल खत्म होने से पहले ही गुजरात IPL में बनी नंबर 1, 16 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

फाइनल खत्म होने से पहले ही गुजरात IPL में बनी नंबर 1, 16 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

गुजरात के बल्लेबाजों ने सीएसके को ऐसा धोया कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स धरे रह गए।

Written By: Deepesh Sharma
Published : May 29, 2023 21:35 IST, Updated : May 29, 2023 21:35 IST
Gujarat Titans
Image Source : IPL Gujarat Titans

IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने गुजरात टाइटंस की टीम है। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों ने धोनी का ये फैसला एकदम गलत ठहरा दिया। गुजरात ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 214 रन लगा दिए। आईपीएल फाइनल में गुजरात ने इस स्कोर के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। 

गुजरात ने बनाया फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर

सीएसके के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर गुजरात की टीम ने आईपीएल इतिहास में फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। उनसे पहले आईपीएल फाइनल में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम था। हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 208 रन 2016 फाइनल में बनाया था। वहीं आईपीएल 2011 के फाइनल में सीएसके ने 205 रन बनाए थे। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की टीम ने 2015 में 202 रन बोर्ड पर लगाए थे।

जमकर बरसे गुजरात के बल्लेबाज

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को 215 रनों का लक्ष्य दिया है। इस दौरान साई सुदर्शन ने 96 रन और रिद्धिमान साहा ने 54 रन बनाए। इसके अलावा शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली। वहीं सीएसके की ओर से मथिसा पथिराना ने 2 विकेट हासिल किए। दोनों टीमों का इस साल प्रदर्शन शानदार रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को हराकर यहां पहुंची हैं। वहीं गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई के खिलाफ मैच जीता और फाइनल में अपनी जगह बनाई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement