Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 के लिए तैयार हो गई गुजरात टाइटंस की टीम, यहां देखिए पूरा स्क्वाड

IPL 2025 के लिए तैयार हो गई गुजरात टाइटंस की टीम, यहां देखिए पूरा स्क्वाड

IPL 2025: आईपीएल के साल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने अपने स्क्वाड को पूरा कर लिया है, जिसमें अगले सीजन में उनकी टीम से जोस बटलर और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस की टीम ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 25, 2024 22:35 IST
आईपीएल 2025 के लिए गुजरात...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड

Gujarat Titans Full Squad IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले अगले सीजन में सभी टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें सऊदी अरब के जेद्दा शहर में चले 2 दिनों के मेगा ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस की टीम में इस बार नए प्लेयर्स देखने को मिलेंगे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात की टीम ने सिर्फ 5 प्लेयर्स को रिटेन किया था, जिसमें उनके कप्तान शुभमन गिल के अलावा साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया और राशिद खान और शाहरुख खान का नाम शामिल था। इसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम ऑक्शन में 69 करोड़ रुपए के पर्स के साथ पहुंची थी, जिसको उन्होंने काफी सूझबूझ से खर्च करने के साथ जोस बटलर, कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही।

गुजरात टाइटंस ने बटलर, सिराज और रबाडा के लिए खर्च कर दिए 10 करोड़ रुपए से अधिक

गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान जोस बटलर को खरीदा जिसमें 2 करोड़ के बेस प्राइज में शामिल बटलर के लिए गुजरात की फ्रेंचाइजी ने 15.75 करोड़ रुपए अपने पर्स से खर्च कर दिए। इसका सबसे बड़ा कारण बटलर का आईपीएल में बेहतरीन रिकॉर्ड भी है जिसमें वह बतौर ओपनिंग बल्लेबाज मैच को पलटने का दम रखते हैं, इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर भी वह काफी अहम भूमिका अदा करते हैं। बटलर के अलावा गुजरात ने इस मेगा ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में शामिल किया जिनके लिए उन्होंने 12.25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। सिराज पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से खेल रहे थे लेकिन अब अगले सीजन शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बात की जाए तो उनके लिए भी गुजरात टाइटंस की टीम ने 10.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।

वॉशिंगटन सुंदर और इशांत शर्मा भी बने गुजरात टीम का हिस्सा

आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की रणनीति इस बार काफी बेहतर नजर आई जिसमें उन्होंने ऐसे प्लेयर्स को अपना हिस्सा बनाने का इरादा दिखाया जो मैच विनर की भूमिका को अदा कर सके। इसी में एक नाम पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 3.20 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। वहीं इसके अलावा गुजरात की टीम ने स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा जो पिछले आईपीएल सीजन में फिट नहीं होने के वजह से खेल नहीं सके थे उनको भी 9.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

यहां पर देखिए गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2025 के लिए फुल स्क्वाड:

शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया।

ये भी पढ़ें

पहला मैच जीतते ही खुशी से गदगद हुए कप्तान बुमराह, इन 3 प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल

मुंबई इंडियंस ने बेहद सस्ते भाव में खरीदा CSK का प्लेयर, जसप्रीत बुमराह को मिला नया बॉलिंग पार्टनर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement