Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023 के बीच ही गुजरात टाइटंस ने कर दिया बड़ा चेंज, जानें क्यों हुआ हार्दिक की टीम में यह बदलाव

IPL 2023 के बीच ही गुजरात टाइटंस ने कर दिया बड़ा चेंज, जानें क्यों हुआ हार्दिक की टीम में यह बदलाव

IPL 2023 में प्लेऑफ के लिए सबसे पहली दावेदारी ठोकने वाली गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 14, 2023 16:17 IST, Updated : May 14, 2023 16:19 IST
Gujarat Titans
Image Source : PTI Gujarat Titans

आईपीएल 2023 के मौजूदा पॉइंट्स टेबल में हार्दिक पांड्या की टीम 16 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है। गुजरात टाइटंस ही एकमात्र ऐसी टीम है अभी जो प्लेऑफ के बेहद नजदीक नजर आ रही है। वरना इस सीजन अंतिम-4 के लिए जंग काफी रोचक हो चुकी है। इसी बीच हार्दिक की टीम में एक बड़ा बदलाव हो गया है। गुजरात अपना आखिरी घरेलू लीग मैच 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में टीम एक बदले हुए अंदाज में दिखेगी। 

आपको बता दें कि कैंसर के विरुद्ध लड़ाई में अपना समर्थन देने के लिए पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में जर्सी बदलने का फैसला किया है। अमूमन गुजरात की टीम नीली जर्सी में नजर आती है। लेकिन आईपीएल के अपने 13वें लीग मैच में गुजरात लैवेंडर कलर की जर्सी में मैदान पर उतरेगी। इसको लेकर फ्रेंचाइजी ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी खिलाड़ियों की नई जर्सी के साथ फोटो शेयर की थी।

प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगी गुजरात टाइटंस

इस ट्वीट में फ्रेंचाइजी ने लिखा था कि, कैंसर को रोकने और उसकी जल्दी जांच होने के प्रति जागरूकता फैलाने और इस जटिल बीमारी के खिलाफ लड़ाई में समर्थन करने के लिए मेन इन ब्लू स्पेशल लैवेंडर जर्सी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। कैंसर के खिलाफ लड़ाई का हम समर्थन करते हैं। हम सब इसके लिए एकसाथ हैं। गुजरात टाइटंस इस मैच में जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं सनराइजर्स की बची हुई कुछ आखिरी उम्मीदें हैं जिसे यहां जीत के साथ वो बरकरार रखना चाहेगी।

कैसा रहा गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन?

गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। अभी तक 12 में से आठ मैच जीतकर 16 अंकों के साथ टीम टॉप पर बरकरार है। डिफेंडिंग चैंपियंस लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने से महज एक जीत दूर हैं। गुजरात को इस सीजन कुल चार हार झेलनी पड़ी हैं। इस सीजन भी इस टीम ने अच्छा बैलेंस दिखाते हुए सभी टीमों को चारों खाने चित किया है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, राशिद खान, मोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है तो बल्लेबाजी में शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर और रिद्दिमान साहा ने जलवा दिखाया है। यह टीम इस बार भी ट्रॉफी जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2023 से दिल्ली कैपिटल्स समेत यह टीमें बाहर, दो टीमों का अंतिम-4 में जाना तय!

LSG के मैच में फिर हुआ बवाल, कोहली...कोहली के लगे नारे; बीच में रोका गया Live मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail