IPL 2023 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 180 रनों का टारगेट दिया। इस मैच में हार्दिक पांड्या केकेआर के बल्लेबाज पर भड़के हुए नजर आए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हार्दिक पांड्या हुए गुस्सा
हार्दिक पांड्या जब गेंदबाजी कर रहे थे। तब केकेआर के स्टार रहमनुल्लाह गुरबाज उनसे कुछ कहते हुए नजर आए, जिससे हार्दिक बिल्कुल खुश नहीं दिखे और उनके चेहरे से दिख रहा था कि वह बहुत ही ज्यादा गुस्से में हैं। इसके बाद वह अंपायर से भी इशारों में बात करते दिखे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरबाज ने हार्दिक के दूसरे ओवर में 2 लंबे छक्के लगाए।
गुरबाज ने की धमाकेदार बल्लेबाजी
केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नारायण जगदीशन सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने 39 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 7 लंबे छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही केकेआर की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
गुजरात ने जीता मैच
मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 35 गेंदों में 49 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 26 रनों का योगदान दिया। अंत में विजय शंकर और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। शंकर ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने 24 गेंदों में 51 रन बनाए। वहीं, मिलर ने 18 गेंदों में 32 रन जड़े। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर गुजरात को जीत दिला दी। केकेआर के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और खूब रन लुटाए।