GT vs SRH MY 11 Circle Prediction IPL 2024: गुजरात टाइटंस की टीम 31 मार्च को अपने होम ग्राउंड पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। गुजरात की टीम ने इस सीजन की शुरुआत शानदार जीत के साथ की थी, लेकिन टीम को दूसरे ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाकर सभी टीमों को अपनी बल्लेबाजी ताकत के बारे में बता दिया। ऐसे में गुजरात टाइंटस के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना आसान काम नहीं होने वाला है। पिछले मुकाबले में ट्रेविस हेड ने भी बल्ले से शानदार पारी खेलते हुए ओपनिंग में अपनी जगह को लगभग पक्का कर लिया है। वहीं गेंदबाजी में टीम के पास कप्तान पैट कमिंस के अलावा भुवनेश्वर कुमार के रूप में 2 अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद MY 11 Circle टीम
विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन (उपकप्तान)
बल्लेबाज - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन
ऑलराउंडर्स - एडन माक्ररम, अजमतुल्लाह शाहीदी
गेंदबाज - पैट कमिंस, मयंक मार्कंडे, स्पेंसर जॉनसन, राशिद खान
MY 11 Circle टीम में किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान?
हेनरिक क्लासेन: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की है, जिसमें सबसे अहम भूमिका हेनरिक क्लासेन ने अदा की है। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में क्लासेन के बल्ले से 29 गेंदों में 63 रनों की पारी देखने को मिली थी तो वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में क्लासेन ने सिर्फ 34 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी, ऐसे में उनके फॉर्म को देखते हुए इस मैच में भी विस्फोटक पारी की उम्मीद की जा सकती है।
शुभमन गिल: गुजरात टाइटंस टीम के नए कप्तान शुभमन गिल अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में सिर्फ 39 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम के लिए अहम बल्लेबाज हैं। गिल ने पिछले सीजन ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जब पिछली बार गिल ने खेला था तो उनके बल्ले से 58 गेंदों में 101 रनों की पारी देखने को मिली थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस - रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमारजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।
सनराइजर्स हैदराबाद - मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन माक्ररम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान टीम के नए कप्तान का ऐलान, शाहीन अफरीदी से छीनी गई कप्तानी
IPL में इतिहास रचने से एक जीत दूर रवींद्र जडेजा, धोनी के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे खिलाड़ी