GT vs KKR Dream 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 63वां लीग मुकाबला खेला जाएगा। केकेआर की टीम जहां इस सीजन पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर चुकी है तो वहीं उसकी नजरें अब टॉप-2 पर रहते हुए खत्म करने पर होगी। वहीं इस सीजन गुजरात टाइटंस टीम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला लेकिन अभी भी वह प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है। हालांकि उन्हें अपने आखिरी दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करना जहां जरूरी होगी वहीं दूसरे मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। गुजरात टाइटंस की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर 10 अंकों के साथ है। हम आपको इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप किन खिलाड़ियों को अपनी फेंटेसी टीम में मौका दे सकते हैं।
5 बल्लेबाज और तीन गेंदबाजों को दें अपनी टीम में मौका
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जानें वाले इस मुकाबले के लिए आप अपनी ड्रीम 11 टीम विकेटकीपर के रूप में फिल सॉल्ट को शामिल कर सकते हैं, जिनका अभी तक इस सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं प्रमुख बल्लेबाजों में आप साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, डेविड मिलर और वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल कर सकते हैं। सुदर्शन और गिल के बल्ले से पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी देखने को मिली थी, तो वहीं वेंकटेश अय्यर भी अब तक बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं।
आप अपनी इस ड्रीम 11 टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को जगह दे सकते हैं। नारायण भले ही पिछले मैच में खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके थे लेकिन उनका बल्ला अब तक इस सीजन में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। इसके अलावा आंद्रे रसेल गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हुए नजर आए हैं। वहीं गेंदबाजों के ऑप्शन में आप राशिद खान, वरुण चक्रवर्ती और मोहित शर्मा को शामिल कर सकते हैं, जिसमें तीनों का फॉर्म गेंद से बेहतर देखने को मिला है।
गिल को बनाएं कप्तान और नारायण को उपकप्तान
इस मुकाबले के लिए आप अपनी ड्रीम 11 टीम में कप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुन सकते हैं जिनका अहमदाबाद के मैदान पर अब तक बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। गिल ने अब तक इस सीजन 38.73 के औसत से 426 रन बनाए हैं। वहीं उपकप्तान के रूप में आप सुनील नारायण का विकल्प चुन सकते हैं जिन्होंने इस सीजन बल्ले से 450 से अधिक रन बनाने के साथ 15 विकेट भी हासिल किए हैं।
गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम:
विकेटकीपर - फिल सॉल्ट।
बल्लेबाज - साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, डेविड मिलर, वेंकटेश अय्यर।
ऑलराउंडर - आंद्रे रसेल, सुनील नारायण।
गेंदबाज - राशिद खान, वरुण चक्रवर्ती, मोहित शर्मा।
ये भी पढ़ें
IPL 2024: सुनील नारायण ने रच दिया इतिहास, T20 क्रिकेट में इतने विकेट लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज