Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. GT vs CSK Pitch Report: अहमदाबाद में कैसी होगी पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में किसे मिलेगी मदद

GT vs CSK Pitch Report: अहमदाबाद में कैसी होगी पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में किसे मिलेगी मदद

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने सामने होंगी। ये मैच दोनों के लिए बहुत ज्यादा अहम है। इसकी पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े यहां देखिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: May 09, 2024 17:48 IST
gt vs csk- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV GT vs CSK Pitch Report: अहमदाबाद में कैसी होगी पिच

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Pitch Report: आईपीएल 2024 में अब हर एक मुकाबला अहम होता जा रहा है। प्लेऑफ की जंग जहां रोचक हो रही है, वहीं गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले की अब बारी है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। इस बीच हम आपको अहमदाबाद की पिच के बारे में बताएंगे, साथ ही ये भी जानकारी देंगे कि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं। 

जीटी बनाम सीएसके हेड टू हेड 

अपना तीसरा आईपीएल सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम अब तक चेन्नई सुपर किंग्स से 6 बार भिड़ चुकी है। इसमें तीन मैच जीटी ने अपने नाम किए हैं, वहीं 3 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स जीतने में सफल रही है। यानी जब ये दोनों फिर से मैदान में आमने सामने होंगी तो मुकाबला बराबरी का होगा। गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अब तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर 214 रन बनाया है, वहीं जीटी के खिलाफ सीएसके का सर्वाधिक स्कोर 206 रन है। इसमें जरा सा ही अंतर है, लेकिन खास बात ये है कि दोनों टीमें 200 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। अहमदाबाद में एक बार फिर से 200 प्लस का स्कोर दिखाई दे तो कोई बड़ी बात नहीं है। 

जीटी बनाम सीएसके अहमदाबाद पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खूब रन बनते हैं। ये मैदान बड़ा है, लेकिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद होती है। लेकिन जो भी टीम पहले गेंदबाजी करती है, उसके गेंदबाज कुछ ज्यादा ही कमाल करने में सफल रहते हैं। खास तौर पर तेज गेंदबाज। लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है, गेंद कुछ रुककर आती है, इससे बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलना कुछ मुश्किल हो जाता है। लेकिन जो बल्लेबाज टिककर खेलता है, उसके लिए ये काम आसान रहता है। अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाते हैं कि जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा, रन चेज करने का फैसला कर सकता है। 

आईपीएल अंक तालिका में दोनों टीमों का हाल 

आईपीएल की अंक तालिका में दोनों टीमों के हाल की बात की जाए तो रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नंबर 4 पर अभी भी काबिज है। लेकिन उसे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए मैच जीतने होंगे। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम आखिरी यानी दसवें  नंबर पर है। इसके बाद भी कुछ समीकरण ऐसे बन रहे हैं कि टीम टॉप 4 में जा सकती है, लेकिन उसके लिए अगला मैच हर हाल में जीतना होगा।  

यह भी पढ़ें 

T20 World Cup 2024: आईपीएल से कहीं गच्चा ना खा जाए टीम इंडिया, ये है चिंता का सबब

क्या केएल राहुल की LSG से हो जाएगी कट्टी? एक ही सीजन के बाद ऐसे हालात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement