Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs IND Test: चार महीने बाद टेस्ट मैच खेलेगा भारत, पूर्व दिग्गज ने कहा- इंग्लैंड का पलड़ा होगा भारी

ENG vs IND Test: चार महीने बाद टेस्ट मैच खेलेगा भारत, पूर्व दिग्गज ने कहा- इंग्लैंड का पलड़ा होगा भारी

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में है और भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड सीरीज के कारण उनका पलड़ा भारी होगा।

Written by: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published : June 27, 2022 21:06 IST
Graeme Swann
Image Source : GETTY Graeme Swann

Highlights

  • भारत - इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से सीरीज का पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट मैच
  • ग्रीम स्वान ने भारत पर इंग्लैंड का पलड़ा बताया भारी
  • भारत पांच टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे

इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। वे जबरदस्त फॉर्म में हैं और मोमेंटम उनके साथ है। जाहिर है, उनके हौंसले बुलंद हैं और ऐसी स्थिति में बर्मिंघम में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड का सामना करना है। पिछले साल की पांच टेस्ट की सीरीज का रिशेड्यूल पांचवां मैच एक जुलाई को शुरू होगा। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि भारत के खिलाफ मेजबान टीम का पलड़ा भारी होगा।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड होगा फेवरेट   

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्वान भारत के खिलाफ इंग्लैंड को फेवरेट मान रहे हैं और इसकी वाजिब वजहें भी हैं। इंग्लिश टीम ने सोमवार को तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में इंग्लैंड ने खेल के हर डिपार्टमेंट में कीवियों को धोकर रख दिया। ऐसे में भारत के खिलाफ आगामी मुकाबले में मेजबानों को मजबूत मानना लाजिमी है। पूर्व इंग्लिश स्पिनर स्वान ने कहा, ‘‘इंग्लैंड की टीम अच्छी स्थिति में है और भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड सीरीज के कारण उनका पलड़ा भारी होगा।’’

टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट की लय में नहीं

भारत ने अपना पिछला टेस्ट मैच मार्च महीने में खेला था। दो टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-0 से हराया था। इसके बाद तमाम भारतीय खिलाड़ी लगातार टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। यानी पिछले चार महीने से भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट से दूर है। स्वान इस दूरी को भारतीय टीम की कमजोरी के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी ओर भारतीय टीम ने इंग्लैंड में सिर्फ एक अभ्यास मैच में भाग लिया है, हाल में उन्होंने कोई टेस्ट मैच भी नहीं खेला है और इससे टीम को नुकसान हो सकता है।’’

इंग्लैंड का आक्रामक खेल भारत के लिए खतरा

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी आक्रामक खेल दिखाया। कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने, तो जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए कीवियों के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाई। स्वान को लगता है कि ऐसे हालात में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तकलीफ हो सकती है। ग्रेम स्वान ने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह का खेल दिखाया उससे उनके खिलाफ खेलने का यह मुश्किल समय होगा। आप ऐसी टीम का सामना करेंगे जिसमें जो रूट अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में है और ओली पोप का टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छा समय चल रहा है। बेन स्टोक्स ने टीम में सकारात्मकता भरी है।’’

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पर दारोमदार

इंग्लैंड के लिए 60 टेस्ट में 255 विकेट लेने वाले 43 साल के इस पूर्व इंग्लिश प्लेयर ने भारतीय टीम के बारे में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली भारत के मुख्य खिलाड़ी होंगे। कोहली अगर रूट की तरह खुल कर खेलेंगे तो यह देखना शानदार होगा। विराट कमाल के खिलाड़ी हैं और अगर जसप्रीत ने गेंदबाजी में लय पकड़ ली तो ड्यूक गेंद से उनका सामना करना काफी मुश्किल होगा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement