Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इन प्लेयर्स ने भारत को जिताया U19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, विरोधियों के लिए बनीं अबूझ पहेली

इन प्लेयर्स ने भारत को जिताया U19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, विरोधियों के लिए बनीं अबूझ पहेली

Indian Women Team: भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब धमाकेदार अंदाज में जीत लिया है। भारत के लिए फाइनल में गोंगाडी त्रिशा ने 44 रनों की पारी खेली।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 02, 2025 16:10 IST, Updated : Feb 02, 2025 16:10 IST
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम
Image Source : BCCI TWITTER अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम

Women U19 T20 World Cup 2025: महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के लिए मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 82 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद भारत ने आसानी से इस टारगेट को चेज कर लिया। भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा और वैष्णवी शर्मा ने दमदार खेल दिखाया। 

गोंगाडी त्रिशा ने मैच में बनाए 309 रन

भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा  ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में ही 44 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और 7 मैचों में कुल 309 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा। पूरे टूर्नामेंट में वह इकलौती खिलाड़ी रही हैं, जिसने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा बाकी की कोई बल्लेबाज 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला।

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज:  

  • गोंगाडी त्रिशा (भारत)- 309 रन
  • डेविना पेरिन (इंग्लैंड)- 176 रन
  • जी कमलिनी (भारत)- 143 रन
  • काओइमहे ब्रे (ऑस्ट्रेलिया)- 119 रन

इन 3 गेंदबाजों ने दिखाया दम

भारत की वैष्णवी शर्मा अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही हैं। उन्होंने 6 मैचों में कुल 17 विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 5 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। उनके अलावा आयुषी शुक्ला ने 7 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं। वहीं पारुनिका सिसोदिया ने पूरे टूर्नामेंट में 10 विकेट झटके।  इन तीनों गेंदबाजों के आगे विरोधी टीमें टिक नहीं पाईं। ये बॉलर्स अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने में सफल रही हैं और टीम इंडिया को खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की। 

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज:

  • वैष्णवी शर्मा (भारत)- 17 विकेट
  • आयुषी शुक्ला (भारत)- 14 विकेट
  • कायला रेनेके (साउथ अफ्रीका)- 11 विकेट
  • पारुनिका सिसोदिया (भारत)- 10 विकेट

भारत ने दूसरी बार जीता खिताब

भारतीय टीम ने दूसरी बार महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता था। वहीं इस बार टीम इंडिया की कमान निकी प्रसाद के हाथों में है। 

यह भी पढ़ें: 

चोकर्स साउथ अफ्रीका! 24 महीने में हारे 4 वर्ल्ड कप फाइनल, फिर टूटा चैंपियन बनने का सपना

U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में गोंगाडी त्रिशा ने रचा इतिहास, बना दिया महारिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement