Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Womens U19 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में गोंगाडी त्रिशा के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकती हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

Womens U19 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में गोंगाडी त्रिशा के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकती हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

U19 Womens T20 World Cup: मलेशिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम की भिड़ंत साउथ अफ्रीका की टीम से होगी। इस मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा के पास बल्ले से इतिहास रचने का भी मौका है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 02, 2025 6:59 IST, Updated : Feb 02, 2025 6:59 IST
Gongadi Trisha
Image Source : BCCI WOMEN/X गोंगाडी त्रिशा

भारतीय महिला अंडर 19 टीम का मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में खेले जा रहे आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक के सफर में अपने अजेय अभियान जारी रखा। अब 2 फरवरी को खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका महिला अंडर 19 टीम से होगी। इस मैच में सभी की नजरें एकबार फिर से टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा पर रहने वाली हैं, जिनका बल्ला अब तक पूरे टूर्नामेंट में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। फाइनल मैच में गोंगाडी त्रिशा के पास इतिहास रचने का भी मौका होगा जिसमें वह भारतीय खिलाड़ी का ही रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।

गोंगाडी त्रिशा सिर्फ 33 रन बनाते ही रचेंगी इतिहास

आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में गोंगाडी त्रिशा ने अब तक 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 66.25 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 265 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतकीय पारी भी देखने को मिली है। अब गोंगाडी यदि साउथ अफ्रीका महिला अंडर 19 टीम के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में 33 रन अपने बल्ले से और बनाने में कामयाब होती हैं तो वह महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर बन जाएंगी। अभी ये रिकॉर्ड टीम इंडिया की ही प्लेयर श्वेता सहरावत के नाम पर है, जिन्होंने साल 2023 में खेले गए पहले अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में 7 पारियों में 99 के औसत से कुल 297 रन बनाए थे।

पिछली बार साउथ अफ्रीका की टीम को दी थी मात

महिला टी20 अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम की ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी बार भिड़ंत है। साल 2023 में दोनों ही टीमों का आमना-सामना ग्रुप स्टेज के मुकाबले में हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने एकतरफा 7 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में अफ्रीकी महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 166 रनों का स्कोर बनाया था, तो वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने इस टारगेट को सिर्फ 16.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया था, जिसमें श्वेता सहरावत के बल्ले से नाबाद 92 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें

भारतीय टीम के विकेटकीपर ने किया संन्यास का ऐलान, बेहतरीन करियर पर लग गया ब्रेक

Sachin Tendulkar: लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजे गए सचिन तेंदुलकर, अश्विन को मिला खास सम्मान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement