Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भुवी के बाद अब इस गेंदबाज की हैट्रिक से मच गई सनसनी, आखिरी ओवर में लगी विकेट की झड़ी

भुवी के बाद अब इस गेंदबाज की हैट्रिक से मच गई सनसनी, आखिरी ओवर में लगी विकेट की झड़ी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में एक ही दिन में 2 गेंदबाजों ने हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया। भुवनेश्वर कुमार ने झारखंड के खिलाफ हैट्रिक ली।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 05, 2024 19:07 IST, Updated : Dec 05, 2024 19:07 IST
Bhuvi vs Felix Alemao- India TV Hindi
Image Source : IPL/BCCI DOMESTIC भुवनेश्वर कुमार और फेलिक्स एलेमाओ

घरेलू क्रिकेट में 5 दिसंबर का दिन भारतीय गेंदबाजों के लिए बेहद खास रहा। एक ही दिन में 2 गेंदबाजों ने हैट्रिक लेकर बड़ा कारनामा कर दिया। पहली हैट्रिक लेने का कमाल स्टार गेंदबाज भुवनवेश्वर कुमार ने झारखंड के खिलाफ किया। उत्तर प्रदेश के कप्तान के तौर पर खेलते हुए भुवनवेश्वर कुमार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी के मुकाबले में लगातार 3 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। इस तरह भुवी की टीम झारखंड को 10 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रही।

उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्‍लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बल्‍लेबाज़ी करने उतरी झारखंड की टीम ने तीन विकेट सस्‍ते में गंवा दिए। झारखंड की टीम ने 16वें ओवर में 116 रन बना लिए थे और अनुकूल और रॉबिन मिंज क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन 17वें ओवर में भुवनेश्‍वर ने पहले मिंज को आउट किया। इसके बाद उन्‍होंने अगली दो गेंद पर बालाकृष्‍णाऔर विवेकानंद तिवारी को आउट कर हैट्रिक लेने का करिश्मा कर दिया। इसके साथ ही झारखंड मैच से पूरी तरह से बाहर हो गया। भुवनेश्‍वर ने चार ओवर में 1 मेडन करते हुए केवल 6 रन दिए और हैट्रिक सहित तीन विकेट अपनी झोली में डाले।

एक दिन में 2 गेंदबाजों की शानदार हैट्रिक 

भुवनेश्वर कुमार के हैट्रिक लेने के कुछ देर बाद ही गोवा के गेंदबाज फेलिक्स एलेमाओ ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। फेलिक्स एलेमाओ की ये हैट्रिक नागालैंड के खिलाफ मैच में आई। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने 20 ओवर में 237 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। गोवा के लिए दर्शन मिसल ने सबसे ज्यादा 91 रन ठोके। उन्होंने  31 गेंद में 293 की स्ट्राइक रेट से ये धुआंधार पारी खेली।

आखिरी ओवर में लगी विकेट की झड़ी

गोवा के विशाल स्कोर के जवाब में नागालैंड की टीम पूरी तरह से बेबस नजर आई। 19 ओवर तक गोवा का स्कोर 7 विकेट पर 122 रन था और टीम को जीत के लिए 116 रनों की दरकार थी। आखिरी ओवर सिर्फ एक औपचारिकता भर था लेकिन फेलिक्स ने अपनी गेंदबाजी से रोमांच पैदा कर दिया। उन्होंने पहली तीन गेंद पर 8 रन खर्च किए लेकिन आखिरी 3 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों को आउट करते हुए हैट्रिक लेने का कमाल कर दिया। इस तरह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ही दिन में 2 गेंदबाजों ने हैट्रिक लेने का कीर्तिमान रच दिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement