Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टूट गया सबसे बड़ा कीर्तिमान, 1 ही मैच में लगे 2 तिहरे शतक, 84 चौकों से रच गया नया इतिहास

टूट गया सबसे बड़ा कीर्तिमान, 1 ही मैच में लगे 2 तिहरे शतक, 84 चौकों से रच गया नया इतिहास

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में गोवा ने वो कर दिखाया जो क्रिकेट में बहुत ही कम देखने को मिलता है। एक ही मैच में 2 बल्लेबाजों ने तिहरा शतक ठोक नया कीर्तिमान रच दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: November 14, 2024 14:54 IST
Ranji Trophy- India TV Hindi
Image Source : @BCCIDOMESTIC गोवा बनाम अरुणाचल प्रदेश

क्रिकेट मैच में तिहरा शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल होता है लेकिन भारतीय सरजमीं पर एक ऐसा मैच खेला जा रहा है जिसमें एक नहीं बल्कि 2 बल्लेबाजों ने तिहरा शतक ठोकने का महाकीर्तिमान रच दिया है। ये अनोखा रिकॉर्ड देखने को मिला है भारत के प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में। टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में गोवा की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए ये अनोखा रिकॉर्ड बनाया।

इस मैच के दूसरे दिन गोवा के बल्लेबाज कश्यप बाकले और स्नेहल कौथानकर ने शानदार तिहरे शतक ठोक क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। पोरवोरिम में खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन गोवा की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को पहली पारी में महज 84 रन पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में गोवा ने कश्यप बाकले और स्नेहल कौथानकर की ट्रिपल सेंचुरी की बदौलत 700 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।

गोवा के बल्लेबाजों ने रचा नया इतिहास

गोवा ने अपनी पहली पारी 727/2 रनों के स्कोर पर घोषित की। इस दौरान कश्यप बाकले 300 और स्नेहल कौथानकर 314 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह दोनो बल्लेबाजों ने रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का कीर्तिमान बना दिया। इससे पहले रणजी में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने के नाम था। दोनों ने 2016 में दिल्ली के खिलाफ मैच में तीसरे विकेट के लिए 594 रनों की साझेदारी की थी। कश्यप बाकले और स्नेहल कौथानकर ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ प्लेट ग्रुप मैच में तीसरे विकेट के लिए नाबाद 606 रनों की साझेदारी की। इस तरह ये रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी के रुप में रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई। 

एक ही मैच में लगे 2 तिहरे शतक

स्नेहल कौथंकर ने महज 205 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है। वहीं, कश्यप बाकले फर्स्ट क्लास इतिहास में भारत की ओर से तीसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। स्नेहल ने 215 गेंदों पर 45 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 314 रनों की पारी खेली जबकि कश्यप बाकले ने 269 गेंदों पर 39 चौके और 2 छक्कों के दम पर नाबाद 300 रन बनाए। इनके अलावा प्रभुदेसाई ने 73 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें:

तिलक वर्मा ने तूफानी शतक ठोक रच दिया महाकीर्तिमान, ऐसा करिश्मा करने वाले बने दूसरे भारतीय

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका मैच में कीड़ों का हमला, खिलाड़ी मैदान छोड़ने को हुए मजबूर, देखें VIDEO

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement