Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'कभी-कभी ऐसा हो...', WTC ट्रॉफी जीतने के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत के जख्म पर छिड़का नमक

'कभी-कभी ऐसा हो...', WTC ट्रॉफी जीतने के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत के जख्म पर छिड़का नमक

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में 209 रनों से हार झेलनी पड़ी।

Written By: Govind Singh
Updated on: June 13, 2023 0:08 IST
IND VS AUS - India TV Hindi
Image Source : GETTY IND VS AUS

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। अजिंक्य रहाणे को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने बड़ा बयान दिया है। 

मैकग्रा ने कही ये बात 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम की करारी शिकस्त पर कहा कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है। हां, इंग्लैंड में परिस्थितियां भारतीय क्रिकेट से बहुत अलग हैं। कभी-कभी ऐसा होता है, इसे ड्रेसिंग रूम का दबाव भी कह सकते है। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने कहा कि दोनों टीमों ने हाल ही में बहुत अधिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन ऐसा ही होता है। आप मैच के आखिरी दिन थोड़ा भटक जाते है। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को एक बड़ी साझेदारी करने की जरूरत थी। लेकिन भारत ने जल्दी विकेट गंवा दिया। यह एक टेस्ट मैच का टूर्नामेंट था। इसलिए मुझे ज्यादा चिंता नहीं है।

इन खिलाड़ियों ने किया निराश 

विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा। इस अनुभवी तिकड़ी ने भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इन तीनों ही बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा। पुजारा की नाकामी भारत को बुरी तरह खली है, क्योंकि वह लंबे समय से ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के कारण इंग्लैंड की पिचों से वाकिफ थे। लेकिन उन्होंने निराश किया। पुजारा ने 2021 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 रन की यादगार पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में बनाए 90 और 102 रन के अलावा 2022 में वह कुछ खास नहीं कर सके।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement