विश्व कप 2023 करीब आ रहा है। पांच अक्टूबर से इसका आगाज होना है। जल्द ही टीमों का ऐलान भी शुरू हो जाएगा। लेकिन इससे पहले टीमों की टेंशन दूर होने की जगह बढ़ती जा रही है। विश्व कप की तैयारियों को लेकर ही टीमें अब एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं और अपने प्लेयर्स की फिटनेस भी चेक कर रही हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है, लेकिन इससे पहले ही टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि वे विश्व कप खेल पाएंगे या नहीं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ग्लैन मैक्सवेल फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बाएं टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और उन्हें घर वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। मैक्सवेल के उसी पैर में चोट लगी थी, जिसमें पिछले साल एक दुर्घटना में फ्रैक्चर हो गया था, इसके कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी से पहले कई महीनों तक मैदान से बाहर बैठना पड़ा था। करीब 34 साल के मैक्सवेल वैसे भी वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि उन्हें अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस जाना था।
ग्लैन मैक्सवेल की जगह मैथ्यू वेड को मिली टीम में जगह
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को टीम में शामिल कर लिया है। उन्हें टीम में शामिल होने के लिए वापस बुला लिया गया है। वे पहले टीम में नहीं थे, लेकिन उनके पास अब एक अच्छा मौका होगा कि अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो अच्छा खेल दिखाकर वे विश्व कप के लिए अपनी टीम में जगह पक्की करें। मैथ्यू वेड ने आखिरी बार टी20 विश्व कप 2022 में खेला था। ग्लेन मैक्सवेल आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर होने वाले एकमात्र खिलाड़ी नहीं हैं। वह पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन और डेविड वार्नर सहित अन्य नामों की सूची में शामिल हो गए हैं जो दौरे के टी20ई चरण में नहीं खेलेंगे। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड ने कहा है कि हम ग्लेन की रिकवरी पर नजर रखेंगे, ताकि वह विश्व कप से पहले भारत में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले फिट हो जाएं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा।