भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच जहां बारिश की वजह से रद्द हो गया था तो वहीं दूसरे मुकाबले को अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस नियमानुसार 5 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद जहां भारतीय टीम की नजरें सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर है तो वहीं अफ्रीका इसे 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने इस अहम मुकाबले से पहले अपने 2 महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी और मार्को यानसेन को प्रथम श्रेणी मैच खेलने के लिए भेज दिया है, जिसमें वह आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर खुद को तैयार करेंगे।
कोएत्जी और यानसेन वनडे सीरीज से भी ह सकते बाहर
साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार गेराल्ड कोएत्जी और मार्को यानसेन को तीसरे टी20 मैच से पहले जहां प्रथम श्रेणी मुकाबला खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है, वहीं ये दोनों तेज गेंदबाज अब वनडे सीरीज में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। साउथ अफ्रीका सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती हैं, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अपना डेब्यू नहीं किया है। वहीं इसके अलावा ओंटियले बार्टमेन को भी खेलने का मौका मिल सकता है।
अहम तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से अफ्रीकी टीम की बढ़ी चिंता
26 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के 2 अहम तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा फिटनेस की समस्या से जूझते हुए दिख रहे हैं। एनगिडी ने टी20 सीरीज से ठीक पहले टखने में लगी चोट की वजह से बाहर हो गए थे वहीं रबाडा वर्ल्ड कप 2023 में लगी चोट के बाद अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। ऐसे में गेराल्ड कोएत्जी और मार्को यानसेन को टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह तैयार करने के लिए भी साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी मुकाबला खिलाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें
डेविड वार्नर ने शतक जड़कर रचा इतिहास, इस भारतीय दिग्गज को छोड़ा पीछे