Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आरसीबी की कप्तानी में बदलाव के बाद कोहली को लेकर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

आरसीबी की कप्तानी में बदलाव के बाद कोहली को लेकर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

सुनील गावस्कर मानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का कप्तान बदलने से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को विराट कोहली का 2016 सत्र जैसा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 26, 2022 15:35 IST
File photo of Virat Kohli
Image Source : IPLT20.COM File photo of Virat Kohli

IPL 2022 पूरे जोर शोर के साथ शनिवार शाम से शुरु होने जा रहा है। सभी टीमों ने लीग क्रिकेट के इस महाकुंभ को लेकर कमर कस ली है। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर मानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का कप्तान बदलने से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को विराट कोहली का 2016 सत्र जैसा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। साल 2016 के सीजन में कोहली ने 900 से ज्यादा रन बनाये थे। रविवार को जब आरसीबी आईपीएल 15 के शुरूआती मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलने उतरेगी तो कोहली के सभी के आकर्षण का केंद्र होंगे, हालांकि इस बार वह बतौर खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। 

IPL 2022: पहले ही मैच में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, धोनी के पास खास क्लब में शामिल होने का मौका

आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के एक एपिसोड ‘गेमप्लान’ में बात करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘‘इस समय हम नहीं जानते कि कोहली फिर कप्तानी संभालेंगे या नहीं। कभी कभार जब खिलाड़ी को कप्तानी के बोझ से राहत मिलती है तो वह अच्छा प्रदर्शन करता है क्योंकि वह अन्य 10 खिलाड़ियों के बारे में नहीं सोच रहा होता। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप कप्तान होते हो तो आप 10 अन्य खिलाड़ियों के बारे में सोच रहे होते हो और कभी कभार अपनी टीम के अन्य सदस्यों के बारे में भी, उनकी फॉर्म या उनकी खराब फॉर्म और वे क्या चीजें सही नहीं कर रहे, वे ये सही कब करेंगे, यह टीम के लिये अच्छा होगा, के बारे में सोच रहे होते हो। ’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘इस सत्र में हमें 2016 के सत्र का कोहली देखने को मिल सकता है जिसमें उन्होंने आईपीएल सत्र में करीब 1000 रन बना लिये थे। ’’ बता दें कि कोहली पिछली बार 2012 में आरसीबी के कप्तान नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी से लेकर कप्तानी संभाली थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement