Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया से मिली हार के बाद गैरी कर्स्टन ने लगाई पाकिस्तानी टीम की क्लास, दे दिया ये बड़ा बयान

टीम इंडिया से मिली हार के बाद गैरी कर्स्टन ने लगाई पाकिस्तानी टीम की क्लास, दे दिया ये बड़ा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ एक लो स्कोरिंग मैच में 06 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद उनकी टीम की उम्मीदें टी20 वर्ल्ड कप में लगभग खत्म हो गई है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 11, 2024 0:03 IST, Updated : Jun 11, 2024 0:03 IST
Pakistan Cricket
Image Source : PTI पाकिस्तान क्रिकेट टीम

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किया। भारतीय टीम के जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान तो काफी खुश नजर आए, लेकिन पाकिस्तान कप्तान और उनके हेड कोच अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश थे। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। वहीं पाकिस्तान की टीम इस टारगेट को चेज नहीं कर सकी। इस जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं जिससे सुपर आठ में उनकी जगह लगभग सुनिश्चित हो गई, जबकि पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप की दौड़ से लगभग बाहर हो गया। पाकिस्तान की हार के बाद टीम के कोच ने बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले पाकिस्तान के हेड कोच

कर्स्टन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि इस तरह की पिच पर स्ट्राइक रोटेट करना बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसलिए मैं आपसे सहमत हूं कि कभी इस तरह के मैच को देखना मजेदार होता है जिसमें केवल बाउंड्री ही मायने नहीं रखती। उन्होंने कहा कि लेकिन आपको 120 गेंद का वास्तव में अच्छी तरह से उपयोग करना होता है। हमने पहले 15 ओवर तक ऐसा किया लेकिन उसके बाद अपनी रणनीति से भटक गए। हमने बहुत अधिक विकेट गंवा दिए। कर्स्टन ने कहा कि बल्लेबाजी यूनिट के रूप में आपको बहुत अधिक विकेट गंवाने से बचना चाहिए लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। जब इस तरह का मौका आता है तो खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

पाकिस्तान के बल्लेबाजों को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया। उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए अब आगे के मैच करो या मरो जैसे बन गए हैं। भारत की 2011 की वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के कोच रहे कर्स्टन ने कहा कि यह सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि जब वे अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन पर दबाव आ जाएगा। 

गेंदबाजों को लेकर कही ये बात

कर्स्टन ने हालांकि अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की जिन्होंने भारत को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप 10 से 20 ओवर के बीच के रिकॉर्ड पर गौर करो तो हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है। हमारे पास बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं और इमाद वसीम ने भी आज वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमारे पास काफी अच्छे विकल्प हैं और अगर हम इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो हमारे खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें

SA vs BAN: साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत, डिफेंड किया टी20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा टोटल

टी20 वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों की खुली किस्मत, नई टीम में खेलते आएंगे नजर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement