T20WC 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है और अब अपने दूसरे खिताब से सिर्फ एक जीत दूर है। बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट की एकतरफा जीत हासिल की। सिडनी में खेले गए इस अहम मुकाबले में 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के 153 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। उसके कप्तान बाबर आजम और उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर से पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और अपने-अपने अर्धशतक लगाए।
बाबर की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम के लिए यह वर्ल्ड कप पूरी तरह से अनिश्चितताओं और उतार-चढ़ाव से भरा रहा। यही कारण है कि एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी पाकिस्तान की टीम ने बेहद ही रोचक अंदाज में सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया और उसके बाद अब फाइनल में भी पहुंच चुकी है।
आइए एक नजर डालते हैं पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के इस हैरान करने वाले पूरे सफर पर…
- पहला मैच: पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में सबसे बड़ा झटका लगा और विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी के आगे उसे जीती हुई बाजी को गंवाना पड़ा। इस मैच में भारत के चार खिलाड़ियों को 31 के स्कोर पर आउट करने के बावजूद वह अपने 160 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाई और विराट ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए आखिरी के ओवरों में मुकाबले को भारत की झोली में डाल दिया।
- दूसरा मैच: भारत के खिलाफ हार से हताश पाकिस्तान को अगला झटका उसके दूसरे ही मैच में लगा जब जिम्बाब्वे ने उसे रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के 131 रन के लक्ष्य का हासिल करने में नाकाम रही और मैच गंवा बैठी। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग तय हो गया और पाकिस्तानी टीम ने खुद भी उम्मीद छोड़ दिया।
- तीसरा मैच: पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जोरदार पलटवार किया और इस टीम के खिलाफ अच्छे नेट रन रेट के साथ 6 विकेट से जीत हासिल की। यह पाकिस्तान की टूर्नामेंट की पहली जीत भी रही ।
- चौथा मैच: पाकिस्तान ने अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया। बारिश से बाधित इस मैच में उसने 33 रनों की जीत हासिल की।
- दक्षिण अफ्रीका की हार से बदल गए समीकरण: पाकिस्तान के लिए लगातार तीन जीत के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंचना एक नामुमकिन सा काम था। उसे आखिरी ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खुद की जीत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और भारत के मैचों पर भी निर्भर रहना था। ऐसा इसलिए क्योंकि अंक तालिका में भारत पहले और दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर था, जबकि पाकिस्तान की टीम टॉप 4 से भी बाहर थी। आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला नीदरलैंड्स जबकि भारत का सामना जिम्बाब्वे से था। तीनों ही मुकाबले एक ही दिन होने थे। लेकिन पहल मुकाबले में वो हुआ जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। नीदरलैंड्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 158 रन बनाने से रोक दिया और 13 रन के अंतर से हरा दिया।
- पांचवां मैच: नीदरलैंड्स की इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल गए और उसे अब अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराना था और उसने ऐसी ही किया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।