Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 43 साल के खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, गेंदबाजी में कर दिखाया ये बड़ा कमाल

43 साल के खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, गेंदबाजी में कर दिखाया ये बड़ा कमाल

T20 World Cup 2024: युगांडा की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच को उन्होंने 3 विकेट से अपने नाम किया। वहीं इस मैच में युगांडा टीम के 43 के खिलाड़ी फ्रैंक नसुबुगा ने गेंद से कमाल दिखाते हुए वर्ल्ड कप में एक बड़ा कीर्तिमान भी बना दिया है।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: June 06, 2024 9:20 IST
Frank Nsubuga- India TV Hindi
Image Source : GETTY फ्रैंक नसुबुगा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 9वां मुकाबला ग्रुप-सी की 2 टीमें पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच गुयाना के ग्राउंड पर खेला गया। इस मुकाबले में युगांडा की टीम ने 3 विकेट से जीत तो दर्ज की लेकिन दोनों टीमों की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। पापुआ न्यू गिनी जहां पहले खेलते हुए 19.1 ओवर्स में सिर्फ 77 रन बनाकर सिमट गई तो वहीं युगांडा की टीम 18.2 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर इस टारगेट को हासिल करने में कामयाब हो सकी। युगांडा की तरफ से इस मुकाबले में 43 साल के खिलाड़ी बाएं हाथ के स्पिनर फ्रैंक नसुबुगा ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 4 रन देने के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक नया कीर्तिमान भी बना दिया।

फ्रैंक नसुबुगा ने फेंका टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे किफायती स्पेल

युगांडा की टीम का हिस्सा इस वर्ल्ड कप में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी फ्रैंक नसुबुगा अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे किफायती पूरे 4 ओवर्स फेंकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पीएनजी के खिलाफ मैच में नसुबुगा ने जहां 4 ओवर्स में 4 रन दिए तो वहीं 2 विकेट भी लेने में कामयाब रहे। नसुबुगा से पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के नाम पर था, जिन्होंने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में अपने 4 ओवर्स में 4 विकेट लेने के साथ 7 रन दिए थे।

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 4 ओवर्स का स्पेल करने वाले सबसे किफायती गेंदबाज

फ्रैंक नसुबुगा - 2 विकेट 4 रन (बनाम पापुआ न्यू गिनी, साल 2024)

एनरिक नॉर्खिया - 4 विकेट 7 रन (बनाम श्रीलंका, साल 2024)

अजंता मेंडिस - 6 विकेट 8 रन (बनाम जिम्बाब्वे, साल 2012)

महमूदुल्लाह - 1 विकेट 8 रन (बनाम अफगानिस्तान, साल 2014)

वानिंदु हसरंगा - 3 विकेट 8 रन (बनाम यूएई, साल 2022)

ये भी पढ़ें

IND vs IRE: भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कहर, टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ चौथी बार देखने को मिला ये कारनामा

IND vs IRE: रोहित शर्मा ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement