टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 9वां मुकाबला ग्रुप-सी की 2 टीमें पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच गुयाना के ग्राउंड पर खेला गया। इस मुकाबले में युगांडा की टीम ने 3 विकेट से जीत तो दर्ज की लेकिन दोनों टीमों की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। पापुआ न्यू गिनी जहां पहले खेलते हुए 19.1 ओवर्स में सिर्फ 77 रन बनाकर सिमट गई तो वहीं युगांडा की टीम 18.2 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर इस टारगेट को हासिल करने में कामयाब हो सकी। युगांडा की तरफ से इस मुकाबले में 43 साल के खिलाड़ी बाएं हाथ के स्पिनर फ्रैंक नसुबुगा ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 4 रन देने के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक नया कीर्तिमान भी बना दिया।
फ्रैंक नसुबुगा ने फेंका टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे किफायती स्पेल
युगांडा की टीम का हिस्सा इस वर्ल्ड कप में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी फ्रैंक नसुबुगा अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे किफायती पूरे 4 ओवर्स फेंकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पीएनजी के खिलाफ मैच में नसुबुगा ने जहां 4 ओवर्स में 4 रन दिए तो वहीं 2 विकेट भी लेने में कामयाब रहे। नसुबुगा से पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के नाम पर था, जिन्होंने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में अपने 4 ओवर्स में 4 विकेट लेने के साथ 7 रन दिए थे।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 4 ओवर्स का स्पेल करने वाले सबसे किफायती गेंदबाज
फ्रैंक नसुबुगा - 2 विकेट 4 रन (बनाम पापुआ न्यू गिनी, साल 2024)
एनरिक नॉर्खिया - 4 विकेट 7 रन (बनाम श्रीलंका, साल 2024)
अजंता मेंडिस - 6 विकेट 8 रन (बनाम जिम्बाब्वे, साल 2012)
महमूदुल्लाह - 1 विकेट 8 रन (बनाम अफगानिस्तान, साल 2014)
वानिंदु हसरंगा - 3 विकेट 8 रन (बनाम यूएई, साल 2022)
ये भी पढ़ें