Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Four Players Retirement: 20 दिन और चार खिलाड़ियों ने ले लिया संन्यास, सभी ने अपनी टीम को जिताया था वर्ल्ड कप

Four Players Retirement: 20 दिन और चार खिलाड़ियों ने ले लिया संन्यास, सभी ने अपनी टीम को जिताया था वर्ल्ड कप

Four Players Retirement: इयोन मोर्गन, दिनेश रामदीन, लेंडल सिमंस और बेन स्टोक्स ने संन्यास लेकर चौंकाया।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: December 15, 2022 15:42 IST
Eoin Morgan, Ben Stokes, Lendl simmons, denesh ramdin, retirement- India TV Hindi
Image Source : GETTY Eoin Morgan, Ben Stokes, Lendl simmons, denesh ramdin

Highlights

  • इयोन मोर्गन, रामदीन और सिमंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
  • स्टोक्स ने छोड़ा वनडे क्रिकेट
  • चारों खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में रहे

Four Players Retirement: क्रिकेट जगत में सोमवार (18 जुलाई) का दिन फैंस के लिए हैरान करने वाला रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने एक के बाद एक संन्यास का ऐलान कर दिया। दिलचस्प बात ये कि तीनों ही क्रिकेटर अपनी-अपनी टीम का अहम हिस्सा रहे और कम से कम एक बार विश्व कप जीतने में सफल रहे। वैसे एक महीने की बात करें तो इस दौरान कुल चार खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। आइए जानते हैं उन चारों खिलाड़ियों के बार में जिन्होंने रिटायरमेंट का फैसला कर सभी को चौंकाया...

इयोन मोर्गन: 

इंग्लैंड को पहली बार वनडे विश्व कप जिताने वाले कप्तान इयोन मोर्गन ने सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। मोर्गन ने पिछले महीने 28 जून को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। 35 साल के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज इंग्लैंड के सीमित ओवर क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान होने के साथ-साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए 356 मैच खेले और कुल 10115 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक निकले। 

Eoin Morgan Retirement: इयोन मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में बनाया था विश्व विजेता

बेन स्टोक्स: 

इंग्लैंड के ऑलराउंडर और 2019 विश्व कप के फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स ने सोमवार (18 जुलाई 2022) को एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। वह आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेलेंगे। स्टोक्स ने फिटनेस का हवाला देकर 31 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट छोड़ने का बड़ा फैसला किया। उन्होंने 2011 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में तीन शतक और 21 अर्धशतक की मदद से 2919 रन बनाए। 

Ben Stokes Retirement: बेन स्टोक्स ने किया संन्यास का ऐलान, इस मैच के बाद वनडे क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

दिनेश रामदीन:

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने भी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए अपने 14 साल के करियर पर ब्रेक लगा दिया। 37 साल के रामदीन 2012 और उसके बाद 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे थे और फाइनल में भी खेले थे। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 284 मैच खेले और इस दौरान छह शतक और 24 अर्धशतक की मदद से 5734 रन बनाए। रामदीन ने 74 टेस्ट में 2898 रन, वनडे में 139 मैच में 2200 और 71 टी20 में 636 रन बनाए।

Denesh Ramdin Retirement: वेस्टइंडीज के इस दिग्गज हिंदू क्रिकेटर ने लिया संन्यास, दो बार जीता वर्ल्ड कप

लेंडल सिमंस:

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवर के स्पेशलिस्ट लेंडल सिमंस ने भी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने भी 37 साल की उम्र में अपने 15 साल के लंबे करियर पर विराम लगा दिया। सिमंस भी दो बार विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे थे। रामदीन की तरह ही वह भी 2012 और उसके बाद 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम में शामिल थे। 2016 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 51 गेंदों मे नाबाद रहते हुए 82 रन बनाए थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज के करियर की बात करें तो उन्होंने 8 टेस्ट, 68 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 278, 1958 और 1537 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 25 अर्धशतक भी आए।

Lendl Simmons: वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने लिया संन्यास, टी20 में एक पारी में लगाए थे 10 छक्के

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement