भारतीय क्रिकेट टीम से पहले ही संन्यास ले चुके अंबाती रायडू ने हाल ही में अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बनने के बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। उसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में 2019 वर्ल्ड कप के लिए हुए सेलेक्शन विवाद पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने पूर्व और तत्कालीन सेलेक्टर एमएसके प्रसाद पर उनसे आपसी खुन्नस निकालने का आरोप भी लगाया था। उसके बाद अब पूर्व सेलेक्टर ने रायडू के आरोपों का जवाब दिया है। आपको बता दें कि साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप की टीम में अंबाती रायडू को जगह नहीं मिली थी बल्कि उनकी जगह विजय शंकर को टीम में चुना गया था। इसके बाद उनका 3डी ग्लास वाला ट्वीट काफी वायरल हुआ था। वहीं उन्होंने गुस्से में संन्यास की घोषणा तक कर डाली थी।
चयन होना या ना होना किसी एक का फैसला नहीं!
आईपीएल के सभी क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले रायडू ने तत्कालीन सेलेक्टर एमएसके प्रसाद पर आरोप लगाए थे। जिसके जवाब में प्रसाद ने कहा कि, नेशनल टीम के अंदर सेलेक्शन की प्रक्रिया में आपसी विवाद या फिर पक्षपात की कोई भी जगह नहीं होती। वहां किसी एक सेलेक्टर की बात से कुछ नहीं होता। उसमें कप्तान समेत अन्य पांच लोग भी होते हैं। किसी का चयन होना या ना होना सर्वसम्मति से लिया जाने वाला फैसला होता है। हालांकि, प्रसाद ने साल 2019 में हुई सेलेक्शन मीटिंग की बातों को नहीं बताया पर क्रिकबज से बातचीत में उन्होंने यह जरूर कहा कि, कमेटी के अन्य सदस्य देवांग गांधी, गगन खोड़ा, सरनदीप सिंह और जतिन परांजपे के साथ कप्तान विराट कोहली भी मीटिंग का हिस्सा थे। वहां अन्य पांच लोगों की भी कुछ राय होती है। टीम इंडिया में पक्षपात करना मुमकिन नहीं है।
क्या है रायडू और प्रसाद का विवाद?
साल 2005-06 के दौरान जब अंबाती रायडू घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते थे। उस वक्त उनका हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवलाल यादव से कुछ विवाद हुआ था। जिसके कारण रायडू आंध्र प्रदेश के लिए खेलने लगे थे। उस वक्त उन्हें आंध्र की टीम में एमएसके प्रसाद के नेतृत्व में खेलना पड़ा था। बाद में शायद दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ। जिसको लेकर हालिया इंटरव्यू में रायडू ने कहा था कि, मैं यह नहीं बोल रहा कि उनकी वजह से मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ लेकिन उनका स्टाइल मुझे पसंद नहीं है। यही कारण था कि मैंने आंध्र छोड़कर हैदराबाद में फिर से वापसी कर ली थी।
कैसा रहा अंबाती रायडू का करियर?
अंबाती रायडू ने भारत के लिए साल 2013 में वनडे और 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 55 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए टीम इंडिया के लिए 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 1694 रन बनाए। उसके अलावा वह 6 टी20 इंटरनेशनल भी खेले जिसमें वह कुछ खास नहीं कर सके। उनके नाम वनडे में तीन विकेट भी दर्ज हैं। जबकि वह बाद में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भी जाने गए। इस ऑलराउंड खिलाड़ी ने आईपीएल में 2010 में डेब्यू किया था और करीब 14 सीजन खेलने के बाद उन्होंने 203 मैचों में 4348 रन बनाए। आईपीएल में रायडू के नाम एक शतक और 22 अर्धशतक दर्ज हैं