Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह पर पूर्व सलेक्टर ने भी उठाए सवाल

टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह पर पूर्व सलेक्टर ने भी उठाए सवाल

ऋषंभ पतं लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा है, लेकिन वह रन बनाने में पूरी तरह से फेल रहे हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: November 28, 2022 16:20 IST
Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : PTI ऋषभ पंत

ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से अपने फॉर्म को लेकर चर्चा का विषय रहते हैं। इस साल खेले गए ज्यादातर सीरीज में ऋषभ पंत को अन्य किसी भी खिलाड़ियों के मुकाबले अधिक मौके दिए गए हैं, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके हैं। इस साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें मौका दिया गया था, मगर वह वहां भी फेल रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टी20 और वनडे सीरीज में भी ऋषभ फ्लॉप रहे हैं। उनके फार्म को लेकर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बड़ा बयान दिया है।

कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है की ऋषभ पंत अवसरों को बर्बाद कर रहे हैं और उन्हें अपने खेल में जान फूंकने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से आराम लेने की जरूरत है। पंत सीमित ओवरों की क्रिकेट में लगातार नाकाम रहे हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपनी आखिरी फिफ्टी फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाई थी। उन्होंने 2022 में टी20 इंटरनेशनल में जो 21 पारियां खेली हैं उनमें वह केवल दो बार 30 रन की संख्या को पार कर सके हैं। वनडे में इस 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस साल नौ पारियों में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है। 

क्या बोले श्रीकांत 

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल चीकी चीका पर कहा कि,‘‘आप उसे (पंत) आराम दे सकते हैं और उससे कह सकते हैं कि थोड़ा इंतजार करो, वापसी करो और भारत के लिए खेलो। वे उसे अच्छी तरह से नहीं संभाल पाए। क्या आप उसे आराम देने से पहले कुछ मैचों का इंतजार कर रहे हैं या एक या दो मैचों के बाद उसे बाहर कर देना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हां, ऋषभ पंत को जितने मौके मिले उसने उनका फायदा नहीं उठाया। मैं बहुत निराश हूं। यह क्या हो रहा है पंत।’’ 

पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में केवल 17 रन बनाए जबकि पहले वनडे में वह 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज श्रीकांत ने कहा,‘‘ वह मौकों को बर्बाद कर रहे हैं। यदि आप इस तरह के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह अच्छा होगा। वर्ल्ड कप पास में है। बहुत से लोग कह रहे हैं कि पंत रन नहीं बना पा रहा है जो आग में घी डालने का ही काम करेगा।’’ उन्होंने कहा,,‘‘ वह खुद पर दबाव बना रहा है। उन्हें फिर से खुद को जगाने की जरूरत है। उसे टिककर खेलना होगा। वह हर समय अपना विकेट इनाम में दे देते हैं।’’ भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच बुधवार को खेला जाएगा। ऋषभ पंत से फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही फार्म में लौटेंगे और भारत के लिए रन बनाएंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement