Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'ICU में पाकिस्तान क्रिकेट', बाबर आजम के इस्तीफा देने पर भड़का दिग्गज, टाइमिंग पर उठाए सवाल

'ICU में पाकिस्तान क्रिकेट', बाबर आजम के इस्तीफा देने पर भड़का दिग्गज, टाइमिंग पर उठाए सवाल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। हाल ही में बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। ये दूसरी बार है जब बाबर ने टीम की कप्तानी छोड़ी है। इससे पहले 2023 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें कप्तानी पद से हटा दिया गया था।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: October 03, 2024 10:25 IST
Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : GETTY बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। कमजोर टीमों से हारने के बाद अब कप्तान भी पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ रहे हैं। बाबर आजम ने 2 अक्टूबर को व्हाइट बॉल की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया जिससे पाकिस्तान क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। बाबर ने कप्तानी छोड़ने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह अपनी बैटिंग पर पूरा ध्यान लगाना चाहते हैं, इसलिए कप्तानी छोड़ रहे हैं। बाबर के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने नंबर-1 ODI बल्लेबाज को जमकर सुनाया है। उन्होंने बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए हैं। 

संकट में पाकिस्तान क्रिकेट

बाबर का इस्तीफा ऐसे समय में आया जब पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा। राशिद लतीफ ने एएफपी से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान टीम में लीडरशिप का संकट है। पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है और इलाज के लिए कोई स्पेशलिस्ट नहीं है। बाबर को दोबारा कप्तानी कबूल नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि न तो टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और न ही बाबर बड़ा स्कोर बना रहे थे। यह इस्तीफा बहुत देर से आया है और इससे न केवल उन्हें बल्कि टीम को भी अच्छा-खासा नुकसान हुआ है।

टीम को नए कप्तान की तलाश

पाकिस्तान क्रिकेट टीम खराब प्रदर्शन के कारण लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है। फैंस ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर भी पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान क्रिकेट ICC इवेंट्स के साथ-साथ द्विपक्षीय सीरीज में भी घटिया प्रदर्शन कर रही है। 2023 50 ओवर वर्ल्ड कप के बाद टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खराब खेली। नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से भी आगे नहीं जा सकी। अब अगले साल पाकिस्तान की धरती पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर भारी दबाव है। अब देखना होगा कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में बाबर आजम की जगह किसे कप्तानी मिलती है। 

यह भी पढ़ें:

आज बजेगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल, पहले ही दिन 3 एशियाई टीमें होंगी मैदान में; जानें टाइमिंग

IPL 2025: कप्तान समेत इन खिलाड़ियों को किया जाएगा रिटेन, टीम मालिक ने कर दिया खुलासा

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement