वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत की धरती पर 8 अक्टूबर से हो रही है। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया पिछले 10 सालों से एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। वहीं, वर्ल्ड कप से कुछ दिन पहले ही वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में कई बदलाव हुए हैं। टीम के कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हैं, जो इस समय एनसीए में हैं। अब वर्ल्ड कप से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने दिया ये बयान
सरफराज नवाज ने शुक्रवार को लाहौर में पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत की तुलना में एशिया कप और विश्वकप के लिए अधिक व्यवस्थित और स्थिर नजर आती है। भारतीय टीम इन प्रमुख टूर्नामेंट्स से पहले अभी तक अपना अंतिम संयोजन तैयार नहीं कर पाई है। कप्तान बदले जा रहे हैं, कई नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है और ऐसे में भारतीय टीम उचित संयोजन तैयार नहीं कर पाई है। मेरा मानना है कि भारतीय टीम को तैयार करने के बजाए बर्बाद किया जा रहा है।
भारतीय टीम पर होगा दबाव
सरफराज ने इसके साथ ही कहा कि भारत पर अपनी धरती पर विश्वकप खेलने और पिछले 10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का दबाव भी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब आप स्वदेश में खेल रहे होते हैं तो निश्चित तौर पर आप से काफी उम्मीद की जाती है, जिससे कि दबाव बनता है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उनके पास कुछ अच्छे सीनियर खिलाड़ी हैं।
टीम इंडिया में लगातार हुए बदलाव
टीम इंडिया में पिछले कुछ समय लगातार बदलाव हुए हैं, जिससे कई बड़े सवाल खड़े हुए। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नंबर सात पर उतरे थे। वहीं, विराट कोहली को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। इसके बाद दूसरे और तीसरे वनडे मैच से इन दोनों खिलाड़ियों को रेस्ट दे दिया। ये बदलाव उस समय हुए जब वर्ल्ड कप में कुछ ही समय बचा हुआ है।