Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत की हार के बाद उठी बड़ी मांग, क्या टेस्ट फॉर्मेट में होगा ये बड़ा बदलाव? भारतीय दिग्गज ने उठाई आवाज

भारत की हार के बाद उठी बड़ी मांग, क्या टेस्ट फॉर्मेट में होगा ये बड़ा बदलाव? भारतीय दिग्गज ने उठाई आवाज

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही टीम इंडिया और मैनेजमेंट सवालों से घेरे में है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: November 05, 2024 12:38 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP भारतीय क्रिकेट टीम

टीम इंडिया ने अपने होम सीजन में इस बार कुल 5 टेस्ट मैच खेले। पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उसको 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस दौरान सभी मैच 5 दिन से पहले ही खत्म हो गए। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैच 3 दिन की चल सके। इसके अलावा सीरीज के पहले मैच का नतीजा 5वें दिन निकला। लेकिन तब पहला दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में ये मैच भी एक तरह से 4 दिन की खेला गया। इन सब को देखते हुए भारत के एक पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दिया है। इस दिग्गज का मानना है कि अब वो समय आ गया है जब टेस्ट को 5 से 4 दिन  का कर दिया जाए। 

टेस्ट फॉर्मेट पर भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान 

भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का मानना ​​है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के लिए टेस्ट मैचों को चार दिवसीय बनाने का सही समय आ गया है। वेंगसरकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'टेस्ट मैचों को घटाकर चार दिवसीय कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि अधिकांश मैच चार दिन से कम समय में समाप्त हो जाते हैं। इसके अलावा, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को छोड़कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अधिकांश संबद्ध बोर्ड अच्छी वित्तीय स्थिति में नहीं हैं, इसलिए चार दिवसीय टेस्ट मैच उनके खर्चों में कुछ बचत कर सकते हैं।'

दिलीप वेंगसरकर ने आगे कहा, 'वेस्ट इंडीज जैसी टीम के लिए टेस्ट मैचों के लिए दुनिया के बाकी हिस्सों में यात्रा करना आर्थिक रूप से बहुत महंगा और बहुत थका देने वाला है। इसके अलावा, जब मैच तीन दिन में खत्म हो रहे हैं तो पांच दिनों के लिए टिकट बेचना अनुचित है।' बता दें, भारत में खेले गए पिछले 25 टेस्ट मैचों में से 12 तीन दिन के अंदर खत्म हो गए थे, जबकि सात चार दिन में खत्म हुए। अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट सिर्फ तो दो दिन ही चल सका था। 

भारत के बड़े शहरों में हों टेस्ट मैच

वेंगसरकर ने ये भी कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बड़े शहरों में टेस्ट मैच आयोजित करे और वनडे-T20 को भारत भर के बाकी केंद्रों में आयोजित करे। उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट को मुंबईकरों ने जो समर्थन दिया, वह जबरदस्त था। इस सीरीज़ के दौरान अन्य स्थानों की तुलना में, वे एक खाली स्टेडियम में भी बड़ी संख्या में आए। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि टेस्ट क्रिकेट को केवल नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे टेस्ट केंद्रों पर ही आयोजित किया जाए। वनडे और टी20 मैच बाकी केंद्रों पर आयोजित किए जा सकते हैं।'

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में इस टीम के बन सकते हैं कप्तान, दूर दूर तक कोई टक्कर में ही नहीं

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम में फैला खौफ, फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement