Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023 के बीच बड़ी खबर, इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने अचानक लिया रिटायरमेंट

IPL 2023 के बीच बड़ी खबर, इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने अचानक लिया रिटायरमेंट

आईपीएल 2023 के बीच इंग्लैंड के एक पूर्व स्टार खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: April 20, 2023 10:23 IST
जो रूट (बाएं) और गैरी...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER जो रूट (बाएं) और गैरी बैलेंस (दाएं)

पूरे देश और दुनिया में जहां इस तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) की धूम है। वहीं उसी बीच बुधवार शाम क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में अपने देश जिम्बाव्वे के लिए खेलने वाले गैरी बैलेंस ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैच खेलने वाले बैलेंस ने हाल ही में अपने देश जिम्बाब्वे के लिए खेलने का फैसला किया था। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए एक टेस्ट, एक टी20 इंटरनेशनल और पांच वनडे इंटरनेशनल खेले। जबकि इंग्लैंड के लिए उन्होंने 16 वनडे और 23 टेस्ट मैच खेले।

गैरी बैलेंस के करियर की बात करें तो उन्होंने पांच टेस्ट शतक लगाए। उनका हालिया शतक अपने देश जिम्बाब्वे के लिए तब आया जब वह देश के एकमात्र पहला और आखिरी मैच खेले थे। उन्होंने नाबाद 137 रनों की पारी खेली थी। प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन द्वारा बैलेंस के हवाले से जारी एक बयान में क्रिकेटर ने कहा कि, बहुत सोच-विचार करने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा कि, जिम्बाव्वे क्रिकेट द्वारा मुझे देश के लिए खेलने का मौका देने के लिए धन्यवाद।

इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के लिए खेले गैरी बैलेंस

इंग्लैंड के लिए साल 2014 में डेब्यू करने वाले गैरी बैलेंस ने देश के लिए 23 टेस्ट मैच खेले जिसमें चार शतक और सात पचासे शामिल हैं। वह काउंटी टीम यॉर्कशायर का भी हिस्सा रहे और उन्होंने 2014 व 2015 सीजन की काउंटी चैंपियनशिप भी इंग्लिश क्लब के साथ जीती। पिछले साल दिसंबर में साथी खिलाड़ी अजीम रफीक के साथ उन्हें रेसिस्ट कमेंट का आरोपी पाया गया था। इसके बाद उन्होंने खुद को क्लब से रिलीज करने की मांग की थी।

कैसा रहा बैलेंस का करियर?

गैरी बैलेंस के करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 24 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 7 अर्धशतक समेत कुल 1653 रन बनाए। इसके अलावा 20 वनडे पारियों में भी उन्होंने 454 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा एक टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 30 रन दर्ज थे। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। 33 वर्षीय खिलाड़ी का नाम दुनिया के उन कुछ चुनिंदा क्रिकेटर्स की लिस्ट में आता है जो एक से ज्यादा देशों के लिए खेले।

यह भी पढ़ें:-

जोस बटलर ने लगाया गगनचुंबी सिक्स, देखें IPL 2023 के सबसे लंबे छक्कों की लिस्ट

अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी पर मचा बवाल, शाहिद अफरीदी का नाम चर्चा में...

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement