
क्रिकेट जगत में इस समय ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धूम मची है। ICC टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शिरकत कर रही हैं। इनमें इंग्लैंड की टीम भी शामिल हैं। इंग्लैंड को अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अब इंग्लिश टीम अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना करेगी। इस बीच एक इंग्लिश खिलाड़ी के रिटायरमेंट की खबर सामने आ रही है। ये खिलाड़ी है इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली जो पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना बना ली है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में ये खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली T20 ब्लास्ट में बर्मिंघम बियर्स के लिए खेलने के बाद इस साल समर में काउंटी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। मोईन 2025 में होने वाले हंड्रेड में भी हिस्सा नहीं लेंगे। मोईन ने द हंड्रेड के पहले चार सीजन में बर्मिंघम फीनिक्स की कप्तानी की, लेकिन 2025 में वे उनके लिए नहीं खेलेंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही ले चुके हैं संन्यास
37 साल के मोईन अली सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद से ही फ्रैंचाइजी क्रिकेट में सक्रिय हैं। इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मोईन अपने करियर के अंतिम चरण में दुनियाभर की लीग में शिरकत कर पाएंगे, क्योंकि ECB की NOC पॉलिसी के कारण इंग्लिश समर के दौरान उनके लिए देश के बाहर खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
मोईन वार्विकशायर के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट के तीसरे और आखिरी साल में हैं। मोईन अली इस साल समर में T20 ब्लास्ट में बर्मिंघम बियर्स के लिए खेलने के बाद काउंटी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। उनका वार्विकशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट जुलाई में समाप्त हो रहा है और वह ब्लास्ट के लिए खिलाड़ी-कोच की भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें, मोईन अली ने 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 T20I मैच खेलने के बाद पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।