Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA : खराब फॉर्म को लेकर हो रही आलोचनाओं का चेतेश्वर पुजारा ने दिया यह 'रोचक' जवाब

IND vs SA : खराब फॉर्म को लेकर हो रही आलोचनाओं का चेतेश्वर पुजारा ने दिया यह 'रोचक' जवाब

पुजारा और रहाणे के अर्धशतकों और दोनों के बीच 111 रन की साझेदारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 240 रन का लक्ष्य दिया।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: January 06, 2022 9:02 IST
Ajinkya Rahnae, cheteshwar pujara, India vs South Africa, cricket, sports, sunil Gavskar - India TV Hindi
Image Source : GETTY cheteshwar pujara

Highlights

  • भारत के लिए दूसरी पारी में पुजारा और रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेली
  • पुजारा और राहणे के बीच महत्वपूर्ण 111 रनों की साझेदारी हुई
  • पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म को लेकर इन दोनों खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है

चेतेश्वर पुजारा पुरानी कहावत में काफी ज्यादा विश्वास करते हैं कि ‘फॉर्म अस्थायी है लेकिन ‘क्लास’ स्थायी है’ है और उन्होंने कहा कि यह उनके और अजिंक्य रहाणे के लिये पूरी तरह से सटीक बैठती है क्योंकि दोनों के अर्धशतकों ने भारत को दूसरे टेस्ट में जीत की दौड़ में बनाये रखा। 

पुजारा और रहाणे के अर्धशतकों और दोनों के बीच 111 रन की साझेदारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 240 रन का लक्ष्य दिया। यह पूछने पर कि क्या उन्हें और रहाणे को दबाव महसूस हो रहा था क्योंकि महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा था कि दूसरी पारी उनके लिये अंतिम मौका हो सकती है। 

यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test: रोमांचक मोड़ पर समाप्त हुआ तीसरे दिन का खेल, भारत के बाद मेजबानों ने दिखाया दमखम

पुजारा ने इस पर दिन का खेल समाप्त होने पर सकारात्मक जवाब दिया, ‘‘हमें खुद पर पूरा भरोसा है और टीम प्रबंधन का भी हमें पूरा सहयोग है। हम हमेशा सन्नी भाई से सीखते रहते हैं और जब भी मैंने उनसे बात की है, वह हमेशा समर्थन करते रहे हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हां, ऐसा भी समय होता है जब आप खराब फॉर्म से गुजर रहे होते हो, इसमें सवाल उठेंगे लेकिन हम आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं। मैं और अजिंक्य, हम जानते हैं कि हम अपने खेल के प्रति कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक कहावत है ‘फॉर्म अस्थायी है लेकिन ‘क्लास’ स्थायी है’ और यह यहां सटीक बैठती है। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement