इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। ये खिलाड़ी लंबे समय से अपनी चोट से जूझ रहा है। आर्चर की वापसी का इंतजार इंग्लैंड के साथ-साथ दुनियाभर के फैंस कर रहे हैं। आर्चर अपनी चोट के चलते कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स और आईपीएल में खेलने से चूक गए। लेकिन अब ये खिलाड़ी मैदान पर वापसी करने को तैयार है। इसी बीच आर्चर ने खुद अपनी वापसी पर एक बड़ा बयान दिया है।
वापसी को तैयार आर्चर
कोहनी और पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण पिछले लंबे समय से बाहर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर साल 2023 में मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। आर्चर ने ट्विटर पर अपनी वापसी की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘धन्यवाद 2022, मैं तैयार हूं 2023 ।’’ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस ने आर्चर को आठ करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन चोटिल होने के कारण वह पिछले सत्र में नहीं खेल पाए थे। पांच बार का आईपीएल चैंपियन मुंबई अब जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी खतरनाक जोड़ी तैयार करने की उम्मीद कर सकता है।
कई क्रिकेट लीग में आर्चर का नाम
मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीकी लीग में अपनी फ्रेंचाइजी केपटाउन के लिए भी आर्चर को अनुबंधित किया है। वनडे विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले आर्चर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2021 में खेला था। आर्चर ने फिट होने के बाद नवंबर में टेस्ट टीम के साथ अबू धाबी में अभ्यास किया था।
वह जनवरी में दक्षिण अफ्रीकी लीग में खेलने के बाद इंग्लैंड की तरफ से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भाग लेंगे। आईपीएल में खेलने से पूर्व वह सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जा सकते हैं।