Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पिछले 21 टेस्ट में पहली बार किसी विदेशी टीम ने किया ये कारनामा, रोहित की कप्तानी में हुआ ऐसा

पिछले 21 टेस्ट में पहली बार किसी विदेशी टीम ने किया ये कारनामा, रोहित की कप्तानी में हुआ ऐसा

India vs England: भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम जहां पहला पारी में 246 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई थी तो वहीं दूसरी पारी में भी वह 200 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुए।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: January 27, 2024 16:47 IST
India vs England- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में भी 200 रनों का स्कोर पार करने में कामयाब हो सकी। इसी के साथ भारत में इंग्लैंड की टीम वो कारनामा करने में कामयाब हो सकी जो पिछले 21 टेस्ट मैचों में कोई भी टीम करने में कामयाब नहीं हो सकी। इंग्लैंड इस मैच में पहली पारी में 246 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी, इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज शतकीय पारी तो नहीं खेल सका लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया 436 रनों का स्कोर पहली पारी में बनाने में कामयाब हो सकी।

21 टेस्ट बाद मेहमान टीम ने दोनों पारियों में बनाया 200 प्लस स्कोर

भारतीय सरजमीं पर पिछले एक दशक में किसी भी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना सबसे मुश्किल काम रहा है, जिसमें अधिकतर बार मुकाबला 3 से 4 दिनों के अंदर ही खत्म हो जाता है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम जब हैदराबाद टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 246 के स्कोर पर सिमटी तो उसके बाद इस मुकाबले में भी सभी जल्दी खत्म होने की उम्मीद थी। हालांकि इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें टीम जहां 200 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सकी वहीं भारतीय टीम की पहली पारी की बढ़त को भी खत्म कर दिया। इसी के साथ भारत में 21 टेस्ट मैचों के बाद इंग्लैंड पहली ऐसी मेहमान टीम बनी है जो दोनों पारियों में 200 से अधिक रनों का स्कोर बना सकी।

जो रूट और बेन स्टोक्स का बल्ला रहा खामोश

इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी को लेकर बात की जाए तो उनके 2 सबसे अनुभवी खिलाड़ी जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स इस पारी में बल्ले से कुछ खास कमाल करने में कामयाब नहीं हो सके। स्टोक्स जहां सिर्फ 6 रन बना सके तो वहीं रूट सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि ओली पोप इस पारी में जरूर सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे जिसमें उनके बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली, जिससे इंग्लैंड की टीम इस मुकावबले में अभी बनी हुई है।

ये भी पढ़ें

इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया तहलका, बनाया रणजी ट्रॉफी में चौथा सबसे बड़ा स्कोर

भारत नहीं, इस देश में खेले जाएंगे अगले 2 WTC Final मैच, रिपोर्ट्स में हो गया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement