ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने घर पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में कंगारू टीम की हार का सबसे बड़ा कारण उनका बेहद ही खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन था। इस सीरीज के पहले मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद दूसरे मैच को पाकिस्तानी टीम ने जीता और पर्थ में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले को पाकिस्तानी टीम ने फिर से 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को जीतने में कामयाबी हासिल की। पर्थ में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे मैच में कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 के स्कोर पर सिमट गई, वहीं इस टारगेट को पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ 26.5 ओवर्स में हासिल कर लिया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीरीज हारने के साथ उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा कारनामा कर दिया जो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला था।
पूरी सीरीज में एक भी बल्लेबाज नहीं छू सका 50 रनों का आंकड़ा
इस वनडे सीरीज को लेकर बात की जाए तो पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरी सीरीज में एक भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस वनडे सीरीज में सर्वाधिक निजी रनों की पारी जोश इंग्लिश ने खेली जिन्होंने पहले मैच में 49 रनों बनाए थे। इस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का औसत देखा जाए तो वह 18.77 का देखने को मिला था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में ये पहली ऐसी वनडे सीरीज भी है जब कोई बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा भी पार करने में भी कामयाब नहीं हो सका।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का दिखा बेहतरीन प्रदर्शन
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलने पहुंची पाकिस्तानी टीम के लिए उनके तेज गेंदबाजों ने जीत में सबसे अहम भूमिका अदा की, जिसमें उन्होंने पूरी सीरीज में मिलकर कुल 26 विकेट अपने नाम किए। इस सीरीज में पाकिस्तानी टीम के लिए हारिस रऊफ ने जहां 10 विकेट हासिल किए तो वहीं शाहीन अफरीदी भी 8 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
IND vs SA 2nd T20: मैच में बारिश कर सकती है फैंस का मजा किरकिरा, विलेन बनने के पूरे चांस
इस बल्लेबाज ने एक ही पारी में 428 रन बनाकर किया कमाल, CSK के खिलाड़ी का टूटा महारिकॉर्ड