साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में कुलदीप यादव का गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। कुलदीप ने 2.5 ओवरों में सिर्फ 17 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए। इस साल कुलदीप का लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में काफी बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिला है। कुलदीप ने तीसरे टी20 मैच में जीत के बाद प्रेस वार्ता में वर्ल्ड कप कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार को लेकर भी बात की। कुलदीप ने बताया कि उससे उबरने के लिए मुझे एक हफ्ते से भी अधिक का समय लग गया।
चीजें सामान्य होने में लगा समय
कुलदीप यादव का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गेंद से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। कुलदीप ने टूर्नामेंट में 11 मैचों में 28.27 के औसत से 15 विकेट अपने नाम किए। वहीं फाइनल मुकाबले में हार को लेकर कुलदीप ने अपने दिए बयान में कहा कि शुरुआत में तो कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे। पहले 7-10 दिन काफी मुश्किल रहे, क्योंकि जब भी मैं सुबह उठता था तो वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार परेशान करने लगती थी। हालांकि जीवन आगे बढ़ता रहता है। मुझे साउथ अफ्रीका में खेलने का मौका मिला और आखिरी बार मैंने यहां पर 2018 में खेला था और इसी वजह से यहां के हालात के बारे में मुझे अच्छी तरह से पता था। क्रिकेट में आप चाहते हैं कि इस तरह की चीजें ना हों और आपको ऐसी चीजों से सीखना होता है, ताकि आने वाले मुकाबलों में वही गलती ना दोहराएं। मैं अपनी गेंदबाजी को लेकर थोड़ा चिंतित था क्योंकि मैं कुछ दिनों बाद खेल रहा था और इसलिए मैं लय हासिल करना चाहता था। यह शानदार दिन था। गेंद अच्छी तरह से हाथ से छूट रही थी और परिस्थितियों से भी कुछ हद तक स्पिनरों को मदद मिल रही थी। ईमानदारी से कहूं तो विकेट स्पिनरों के लिए बहुत अच्छा था। इन विकेट की सबसे अच्छी बात यह रही कि गेंद पिच होने के बाद बहुत तेजी से बल्लेबाज की तरफ जा रही थी।
टी20 इंटरनेशनल में बर्थडे के दिन पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने कुलदीप
टी20 इंटरनेशनल में कुलदीप यादव अब पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने बर्थडे के दिन पांच विकेट हासिल करने का कारनामा किया है। इससे पहले वानिंदु हसरंगा ने अपने बर्थडे के दिन केवल 9 रन देकर चार विकेट लिए थे, जो इससे पहले बर्थडे के दिन किसी गेंदबाज का टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। कुलदीप अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जिसका पहला मुकाबला 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
IND vs SA: सूर्या ने कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा, सिर्फ 57 पारियों में कर दिया कमाल