Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महिला T20 एशिया कप के किसी मैच में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, दोनों टीमों ने मिलकर बनाए इतने रन

महिला T20 एशिया कप के किसी मैच में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, दोनों टीमों ने मिलकर बनाए इतने रन

Women T20 Asia Cup: श्रीलंकाई टीम ने महिला टी20 एशिया कप का खिताब भारतीय टीम को हराकर जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jul 28, 2024 21:23 IST, Updated : Jul 29, 2024 2:41 IST
ind w vs sl w
Image Source : PTI ind w vs sl w

Women T20 Asia Cup 2024: महिला टी20 एशिया कप 2024 में श्रीलंकाई टीम ने इतिहास रच दिया है। श्रीलंका महिला टीम ने फाइनल में भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर एशिया कप की ट्रॉफी जीत ली है। श्रीलंकाई टीम ने पहली बार महिला टी20 एशिया कप का खिताब जीता है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इसके बाद भारत ने श्रीलंका को  जीतने के लिए 166 रनों का टारगेट दिया था। जिसके बाद श्रीलंका के लिए बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। 

स्मृति मंधाना ने लगाया अर्धशतक

भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब शेफाली वर्मा 19 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद उमा छेत्री और कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बड़ी पारियां खेल पाईं। फिर स्मृति मंधाना ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 60 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिगेज ने 29 रनों का योगदान दिया। इसके बाद आखिर में ऋचा घोष ने 14 गेंदों में धमाकेदार अंदाज में 30 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय महिला टीम 20 ओवर में 165 रन बना सकी। 

श्रीलंका के लिए चमारी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा ने खेली दमदार पारियां 

श्रीलंका की ओपनर विश्मी गुणारत्ने 7 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थीं। इसके बाद श्रीलंका टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ने हर्षिता समराविक्रमा के साथ पारी को संभालते हुए पहले 6 ओवर्स में टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और स्कोर 44 रनों तक पहुंचा दिया। अटापट्टू ने 61 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हर्षिता ने 69 और कविशा दिलहारी ने 30 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही श्रीलंकाई महिला टीम मैच जीतने में सफल रही। श्रीलंकाई टीम ने 167 रन बनाए। 

महिला टी20 एशिया कप के किसी मैच में पहली बार हुआ ऐसा

पहली बार ऐसा हुआ है जब महिला टी20 एशिया कप के किसी मैच में दोनों टीमों ने 150 रनों का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। वहीं दोनों ही टीमों को मिलाकर मैच में 332 रन बने। जो अब तक का महिला टी20 एशिया कप के किसी मैच का सबसे ज्यादा स्कोर है। 

यह भी पढ़ें

'मुझे लगा था कुछ करेगी', मनु भाकर के मेडल जीतने पर भारतीय शूटिंग कोच सुमा शिरूर ने दिया बड़ा बयान

अर्जुन बाबुता से मेडल की उम्मीद, इस इवेंट के फाइनल में अपनी जगह की पक्की

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement