FIH Hockey5s World Cup: हॉकी इंडिया ने ओमान के मस्कट में होने वाले आगामी एफआईएच हॉकी फाइव्स वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। हॉकी फाइव्स महिला वर्ल्ड कप 24 से 27 जनवरी तक आयोजित होगा जबकि पुरुषों की प्रतियोगिता 28 जनवरी से 31 जनवरी तक खेली जाएगी।
हॉकी फाइव्स वर्ल्ड कप के लिए टीमों का ऐलान
हॉकी फाइव्स वर्ल्ड कप के लिए सिमरनजीत सिंह और रजनी इतिमारपु क्रमशः पुरुष और महिला टीम की कमान संभालेंगे। अनुभवी गोलकीपर रजनी की मदद के लिए डिफेंडर महिमा चौधरी उपकप्तान होंगी जबकि मनदीप मोर पुरुष टीम के उपकप्तान होंगे। महिला टीम में बंसारी सोलंकी दूसरी गोलकीपर होंगी जिसमें अक्षता अबासो ढेकाले और ज्योति छत्री डिफेंडर होंगी। मिडफील्डरों में मारियाना कुजूर और मुमताज खान को शामिल किया गया है जबकि अजमीना कुजूर, रुताजा दादासो पिसल और दीपिका सोरेंग फॉरवर्ड होंगी।
इन टीमों से भिड़ेंगी भारतीय महिला टीम
भारतीय महिलाओं को नामीबिया, पोलैंड और अमेरिका के साथ पूल सी में रखा गया है। हॉकी फाइव्स महिला वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें भाग लेंगी जिसमें पूल ए में फिजी, मलेशिया, नीदरलैंड और मेजबान ओमान शामिल हैं जबकि पूल बी में आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूक्रेन और जाम्बिया हैं। पूल डी में न्यूजीलैंड, पराग्वे, थाईलैंड और उरुग्वे शामिल हैं। कोच सौंदर्या ने हॉकी इंडिया की प्रेस रिलीज में कहा कि टीम में युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिनके पास पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और हॉकी फाइव्स वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में खेलने की चुनौतियों की समझ है। हम अच्छी तरह से तैयार हैं।
इन टीमों से भिड़ेगी भारतीय पुरुष टीम
भारत को पूल बी में रखा गया है जिससे नॉकआउट दौर में जगह बनाने के लिए उसे मिस्र, जमैका और स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेलना होगा। पूल ए में नीदरलैंड, नाइजीरिया, पाकिस्तान और पोलैंड और पूल सी में आस्ट्रेलिया, कीनिया, न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद और टोबैगो शामिल हैं जबकि पूल डी में फिजी, मलेशिया, ओमान और अमेरिका मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs SA: रोहित शर्मा का बड़ा इम्तिहान, सीरीज बचाने के लिए बदलना होगा केपटाउन का इतिहास
लगातार फ्लॉप हो रहे गिल को गावस्कर ने दी सलाह, दे दिया ये बड़ा बयान