Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AFG vs UGA: फजलहक फारूकी ने की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी, 4 ओवर में इतने विकेट लेकर रचा इतिहास

AFG vs UGA: फजलहक फारूकी ने की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी, 4 ओवर में इतने विकेट लेकर रचा इतिहास

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पांचवें मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने यादगार स्पेल फेंका। वह इस मैच में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Written By: Mohid Khan
Published : Jun 04, 2024 12:25 IST, Updated : Jun 04, 2024 12:25 IST
Fazalhaq Farooqi
Image Source : AP फजलहक फारूकी ने की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी

Fazalhaq Farooqi vs Uganda: अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ शुरुआत की है। युगांडा के खिलाफ खेले गए मैच में अफगानिस्तान की टीम ने 125 रनों से बाजी मारी। ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत है। इस ऐतिहासिक जीत में तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी का सबसे बड़ा योगदान रहा। फजलहक फारूकी ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते किसी भी बल्लेबाज  को अपने आगे टिकने नहीं दिया और एक यादगार स्पेल फेंका। 

फजलहक फारूकी ने की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी

फजलहक फारूकी ने युगांडा के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 9 रन खर्च किए और 5 विकेट अपने नाम किए। ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का चौथा सबसे सफल स्पेल है। वहीं, फजलहक फारूकी इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले दूसरे अफगानिस्तानी गेंदबाज भी बने। उनसे पहले अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने ये कारनामा किया था। 

टी20 वर्ल्ड कप में बेस्ट बॉलिंग स्पेल

6/8 - अजंता मेंडिस बनाम जिम्बाब्वे, हंबनटोटा, 2012

5/3 - रंगना हेराथ बनाम न्यूजीलैंड, चैटोग्राम, 2014
5/6 - उमर गुल बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2009
5/9 - फजलहक फारूकी बनाम युगांडा, गयाना, 2024
5/10 - सैम करन बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2022

ऐसा करने वाले अफगानिस्तान के 5वें गेंदबाज 

बता दें, फजलहक फारूकी टी20I क्रिकेट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के 5वें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा राशिद खान, करीम जनत, समीउल्लाह शिनवारी और मुजीब उर रहमान कर चुके हैं। वहीं,  राशिद खान ने तो दो बार टी20I क्रिकेट की एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। अब  फजलहक फारूकी भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 

T20I में अफगानिस्तान के लिए 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज 

5/3 - राशिद खान बनाम आयरलैंड, ग्रेटर नोएडा, 2017
5/9 - फजलहक फारूकी बनाम युगांडा, गुयाना, 2024
5/11 - करीम जनत बनाम वेस्टइंडीज, लखनऊ, 2019
5/13 - समीउल्लाह शिनवारी बनाम केन्या, शारजाह, 2013
5/20 - मुजीब उर रहमान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, 2021 टी20 वर्ल्ड कप
5/27 - राशिद खान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019

ये भी पढ़ें

AFG vs UGA: गयाना में अफगानिस्तान की टीम का तूफान, दर्ज की T20 वर्ल्ड कप के इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत 

अफगानिस्तान के 2 बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, T20 वर्ल्ड कप में बाबर-रिजवान की जोड़ी को छोड़ा पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement