Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को मिल गया नया चीफ, फारूक अहमद को मिली जिम्मेदारी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को मिल गया नया चीफ, फारूक अहमद को मिली जिम्मेदारी

फारूक अहमद को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना गया है। वह नजमुल हसन की जगह लेंगे। फारूक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर भी रह चुके हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: August 21, 2024 13:12 IST
Faruque Ahmed- India TV Hindi
Image Source : BANGLADESH CRICKET TWITTER Faruque Ahmed

Bangladesh Cricket Board Faruque Ahmed: बांग्लादेश में हुए आरक्षण आन्दोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह मोहम्मद युनुस अंतरिम सरकार के मुखिया बने। लेकिन बांग्लादेश में अभी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी वजह से आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश की जगह यूएई में करवाने का फैसला किया। वहीं बांग्लादेश की पुरुष क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब उनकी जगह पूर्व क्रिकेटर फारूक अहमद को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का नया चीफ बनाया गया है। ढाका में हुई बैठक के दौरान फारूक को अध्यक्ष चुना गया है। 

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के रह चुके हैं चीफ सेलेक्टर

फारूक अहमद बांग्लादेश के पूर्व चीफ सेलेक्टर भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2003 से 2007 तक और  2013 से 2016 तक इस जिम्मेदारी को निभाया था। चीफ सेलेक्टर के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में के बीच में ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। क्योंकि वह 3 सदस्यीय सेलेक्शन पैनल के विस्तार को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। 

बांग्लादेश के लिए खेले 7 वनडे मैच

फारूक अहमद ने बांग्लादेश के लिए 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 105 रन बनाए। उन्होंने बांग्लादेश के लिए पहला वनडे 1988 में और आखिरी वनडे मैच 1999 में खेला था। फारूक को इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले। इसी वजह से उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैच और कुल 21 लिस्ट-ए मैच खेले। 

पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अभी पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे गई है। जहां टीम पहला मुकाबला 21 अगस्त को खेलेगी। दोनों ही टीमों के लिए टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बहुत अहम हैं। बांग्लादेश की टीम अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 12 मे हार मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सिर्फ 3 भारतीय बल्लेबाज ही लगा पाए दोहरे शतक, एक ने लिया 11 साल पहले संन्यास

अश्विन के पास जहीर-ईशांत को एक साथ पीछे करने का बढ़िया मौका, BAN के खिलाफ बस लेने होंगे इतने विकेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement