Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी के चयन पर मच रहा सबसे ज्यादा बवाल, एशिया कप 2022 के बाद अचानक हुई वापसी

इस खिलाड़ी के चयन पर मच रहा सबसे ज्यादा बवाल, एशिया कप 2022 के बाद अचानक हुई वापसी

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम का ऐलान होते ही बड़ा बवाल मच गया है। फैंस एक खिलाड़ी के सेलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Jul 05, 2023 22:19 IST, Updated : Jul 05, 2023 22:19 IST
Team India
Image Source : GETTY Team India

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। वहीं कई युवा खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है। इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ियों का भी चयन हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया।

इस खिलाड़ी के चयन पर मचा बवाल

टीम में तेज गेंदबाज आवेश खान को चुने जाने पर सबसे ज्यादा बवाल मच रहा है। आवेश का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से ज्यादा खास नहीं रहा है वहीं आईपीएल 2023 में भी आवेश कुछ खास कर पाने में नाकामयाब रहे थे। यही कारण है कि आवेश के चयन पर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने बवाल मचाया हुआ है। 

एशिया कप के बाद हुई वापसी

आवेश खान एशिया कप 2022 के बाद पहली बार टीम में चुने गए हैं। एशिया कप के वक्त ये खिलाड़ी बुखार के चलते टीम से बाहर हुआ था। वहीं आईपीएल 2023 की बात करें तो आवेश ने 9 मैचों में 8 विकेट लिए वहीं उनकी इकॉनमी 10 के करीब रही। इसके अलावा उनकी एवरेज भी 35 से ज्यादा की रही। ये खिलाड़ी ज्यादातर मैचों में महंगा साबित हुआ था और इसी के चलते फैंस आवेश के सेलेक्शन से काफी नाखुश हैं।  

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (वाइसकैप्टन), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement